लोजपा नेता का अनशन बीडीओ थानाध्यक्ष ने तोड़वाया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
लोजपा नेता टूना सिंह का अनशन बीडीओ और थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। अमनौर प्रखंड मुख्यालय में लोजपा कार्यकर्ताओं के साथ टूना सिंह अनशन पर बैठे थे। उनकी चार सूत्री मांगें: मांगें थीं :
–
– अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार समाप्त करना
– दाखिल खारिज परिमार्जन में धांधली रोकना
– जाति और आवासीय आय प्रमाण पत्रों के निर्गत करने में पारदर्शिता
– छात्रों को आवासीय आय के लिए मुख्यालय के चक्कर लगाना बंद करना
अनशन के दौरान टूना सिंह का बीपी लो हो गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। बीडीओ राजीव कुमार और थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने उनसे मुलाकात की और समस्याएं सुनीं।
उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगें पूरी की जाएंगी, जिसके बाद टूना सिंह ने अनशन तोड़ने का फैसला किया। बीडीओ और थाना अध्यक्ष ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
टूना सिंह ने चेतावनी दी कि अगर अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार नहीं रुका तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे ।
यह भी पढ़े
गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं नवाचार के लिए शिक्षिका आस्था दीपाली हुईं सम्मानित
गोपालगंज की खबरें : वीडियो ग्राफर की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा घायल
स्वास्थ्य संस्थानों में दवा की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करांए: डीएम
सिवान में कुदरत का कहर: तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से तबाही