समारोह पूर्वक मनाई गई प्रसिद्ध गणितज्ञ एस के मिश्रा की जयंती

समारोह पूर्वक मनाई गई प्रसिद्ध गणितज्ञ एस के मिश्रा की जयंती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

शिक्षक के सम्मान में सड़क के नामकरण की जनता ने उठाई मांग

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :

प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो० एस के मिश्रा की 80वीं जयंती प्रो० एस के मिश्रा फाउंडेशन कार्यालय में सम्मान समारोह के तौर पर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी कुलपति वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा ने की। मंच संचालन प्रो० सुरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो० अखिलेश दुबे दिल्ली यूनिवर्सिटी, संतोष तिवारी सीनेट सदस्य एवं उपेन्द्र गौतम मौजूद रहे।

माननीय कुलपति ने एस के मिश्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शिक्षक को यथोचित सम्मान मिलना चाहिए इनके नाम पर प्रशासनिक भवन बना हैं परंतु अभी नाम नहीं लिखा गया हैं प्राचार्य इसको तुरंत लिखवाने का कार्य करें। प्रो० अखिलेश दुबे ने कहा कि मैं इसी मिटी में पला-बढ़ा हुं स्वर्गीय मिश्रा मेरे गुरु रहे मुझे पढ़ाए उन्ही की देन है कि आज मैं देश के सर्वोच्च विश्वविद्यालय में कार्यरत हुं। मैं बक्सर जिला प्रशासन से एवं सरकार से मांग करता हुं कि ऐसे योग्य शिक्षक को सम्मान मिलना चाहिए। जिसके लिए उनके आवास वालीं सड़क जो कलेक्ट्रेट रोड के नाम से जानी जाती हैं उनका नामकरण प्रो० एस के मिश्रा के नाम पर होना चाहिए। एक नेता के नाम पर तो कई सड़कों के नाम हैं लेकिन किसी शिक्षक के नाम पर एक भी नहीं है। जबकि सही मायने में एक शिक्षक ही समाज की दशा और दिशा का निर्धारण करता हैं।

संतोष तिवारी सीनेट सदस्य ने कहा कि शिक्षकों का मूल कार्य पढ़ाना हैं इसी कार्य से उन्हें आदर और सम्मान मिलता है प्राचार्य को सबको साथ लेकर चलना चाहिए। उपेंद्र गौतम ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी प्रो० एस के मिश्रा के व्यक्तिव और व्यवहार को शिक्षको को आत्मसात करने की आवश्यकता हैं। अगर आत्मसात कर लिए तो शिक्षक को छात्र हर हाल में सम्मान देगा। मैंने आज तक किसी भी छात्र को प्रो० एस के मिश्रा को दूर से प्रणाम करते हुए नहीं देखा सबों ने पैर छूकर ही आशीर्वाद लिया। उनका व्यवहार और व्यक्तित्व सर्वदेशिक एवम सर्वकालिक था। ना भूतो ना भविष्यती।

संस्थान के अध्यक्ष प्रो० सुरेन्द्र कुमार सिंह जी ने उनको याद करते हुए अजातशत्रु बताया। तो वही माननीय कुलपति का सम्मान करते हुए डॉ० अमित मिश्र अध्यक्ष शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने कहा कि माननीय कुलपति प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय दिन दूनी रात चौगुनी उन्नती कर रहा हैं। ऐसे कुलपति यदि हो तो कोई समस्या ही नहीं रहेगी। सारे सत्र रेगुलर हो गए हैं प्रोन्नति का कार्य भी पूर्ण हो चला हैं। कार्यक्रम में सभी आगंतुकों का स्वागत गोलू तिवारी जी ने किया। अंत मे धन्यावाद ज्ञापन महाविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष दया शंकर त्रिपाठी ने किया।

यह भी पढ़े

oneplus nord n30 se 5g price leak come with 50mp camera and 4gb ram – Tech news hindi

सांसद कविता सिंह ने बड़हरिया में किया सड़क का शिलान्यास

बीजेपी से अलग हो जाओ, वरना बम से उड़ा देंगे’, CM नीतीश को धमकाने वाला गिरफ्तार, DGP को भेजा था मैसेज

सारण में 3.74 लाख से अधिक लाभुकों को खिलाई गयी फाइलेरिया रोधी दवा, सुक्रत्या ऐप से हो रही निगरानी

Leave a Reply

error: Content is protected !!