मैरवा के कविता में काशी के कोतवाल श्रीकालभैरव का प्रकट्योत्‍सव मनाया गया

मैरवा के कविता में काशी के कोतवाल श्रीकालभैरव का  प्रकट्योत्‍सव मनाया गया

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के मैरवा प्रखंड के कविता गांव स्थित पंडित नित्‍यानंद पांडेय के आवास परिसर में स्‍थापित काशी के कोतवाल श्री कालभैरव को प्रकट्योत्‍सव बुधवार को श्रद्धाभक्ति एवं हर्षोल्‍लास के साथ वैदिक मंत्रोचार के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्रीकालभैरव भगवान का षडोउपचार पूजन अर्चना किया गया, इसके पश्‍चात हवन के साथ पूजा की पूर्णाहुति की गयी।

 

पूजा के समापन के पश्‍चात समाज के अपेक्षित कोढ़ी, लंगड़ा, लूल्‍हा दिव्‍यांग लोगों के बीच वस्‍त्र वितरण किया गया एवं प्रसाद स्‍वरूप भोजन कराया गया। आपको बताते चले कि विगत तीन दसक से श्रीकाल भैरव के उपासक पंडित

 

नित्‍यानंद पांडेय के नेतृत्‍व में मनाया जाता रहा है लेकिन विगत तीन वर्षों  से पंडित नित्‍यानंद पांडेय के अस्‍वस्‍थ्‍य चलने के कारण भक्‍तों में मायूसी देखी गयी।

 

पूजा पंडित नित्‍यानंद पांडेय के पुत्र राजन पांडेय, रंजन पांडेय के नेतृत्‍व में किया गया। शास्‍त्रों में कहा गया है कि आज के दिन श्रीकालभैरव के दर्शन मात्र से उसके सारे कष्‍ट, दुख दूर हो जाते है। इस मौके के पर काफी संख्‍या में श्रद्धालु मौजूद दे।

यह भी पढ़े

धमाका एक बार फिर से दिल्ली के पुराने जख्मों को ताजा कर गया है

मोदी की भूटान यात्रा और चीन

किस समुदाय ने किसे दिए वोट?

लोकतंत्र की जननी ने चुनावी इतिहास रचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!