मैरवा के कविता में काशी के कोतवाल श्रीकालभैरव का प्रकट्योत्सव मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के मैरवा प्रखंड के कविता गांव स्थित पंडित नित्यानंद पांडेय के आवास परिसर में स्थापित काशी के कोतवाल श्री कालभैरव को प्रकट्योत्सव बुधवार को श्रद्धाभक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ वैदिक मंत्रोचार के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्रीकालभैरव भगवान का षडोउपचार पूजन अर्चना किया गया, इसके पश्चात हवन के साथ पूजा की पूर्णाहुति की गयी।
पूजा के समापन के पश्चात समाज के अपेक्षित कोढ़ी, लंगड़ा, लूल्हा दिव्यांग लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया गया एवं प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया। आपको बताते चले कि विगत तीन दसक से श्रीकाल भैरव के उपासक पंडित

नित्यानंद पांडेय के नेतृत्व में मनाया जाता रहा है लेकिन विगत तीन वर्षों से पंडित नित्यानंद पांडेय के अस्वस्थ्य चलने के कारण भक्तों में मायूसी देखी गयी।
पूजा पंडित नित्यानंद पांडेय के पुत्र राजन पांडेय, रंजन पांडेय के नेतृत्व में किया गया। शास्त्रों में कहा गया है कि आज के दिन श्रीकालभैरव के दर्शन मात्र से उसके सारे कष्ट, दुख दूर हो जाते है। इस मौके के पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद दे।
यह भी पढ़े
धमाका एक बार फिर से दिल्ली के पुराने जख्मों को ताजा कर गया है

