एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों के शव गहरे गड्ढे में मिले.

एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों के शव गहरे गड्ढे में मिले.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पिछले करीब एक माह से लापता एक परिवार के पांच लोगों के शव मंगलवार शाम को मध्‍य प्रदेश के देवास जिले के एक खेत से निकाले गए. पांचों की गला घोंटकर हत्‍या की गई थी और उन्‍हें पहले से ही खोदे गए 8 से 10 फीट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया गया था. पुलिस के अनुसार, 45 साल की ममता, उसकी दो बेटियां (21 साल की रूपाली और 14 साल की दिव्‍या) और इन बेटियों  दो कजिन देवास के अपने घर से 13 मई से लापता हुई थीं.

पुलिस ने बताया कि इनके मकान मालिक, जो पीडि़तों में से से एक के साथ रिलेशनशिप में था, और उसके करीब एक दर्जन साथी इस वारदात के पीछे हैं. मुख्‍य आरोपी सुरेंद्र और चार अन्‍य संदिग्‍धों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सात अन्‍य की तलाश की जा रही है.

जब पुलिसवालों ने आठ फीट गहरे गड्ढे को खोदा तो उन्‍हें अलग अलग कब्र से पांच सड़े-गले शव मिले, इनमें से किसी के शव पर कपड़ा नहीं थे. आरोपियों ने कपड़ों को मिलाकर जला दिया था. यही नहीं, शवों को नमक और यूरिया से कवर किया गया था ताकि ये जल्‍द ही ‘नष्‍ट’ हो जाएं. देवास के पुलिस अधिकारी शिव दयाल सिेह ने बताया, ‘सुरेंद्र चौहान सहित छह लोगों को अरेस्‍ट किया गया है.

जहां चौहान ने हत्‍या की योजना बनाई और इसे अंजाम दिया जबकि पांच अन्‍य लोगों ने गड्ढा खोलने में उसकी मदद की ताकि शवों को दफन किया जा सके.’ परिवार ने इन लोगों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी और इन्‍हें खोजने के प्रयास किए जा रहे है. ‘हत्‍यारों’ ने सोशल मीडिया पर महिला की बड़ी बेटी के आईडी से मैसेज पोस्‍ट करके पुलिस को मामले में भ्रमित करने का भी प्रयास किया. मैसेज में दावा किया गया था कि रूपाली ने अपने इच्‍छा के अनुसार शादी कर ली है. छोटी बहन, दोनों कजिन और मां उसके साथ हैं और सुरक्षित हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!