सुबह से गायब बच्चे का शव शाम में घर के समीप मिला गढ़ा से

 

सुबह से गायब बच्चे का शव शाम में घर के समीप मिला गढ़ा से

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान(बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसा गांव के दिलीप पर्वत का पांच वर्षीय पुत्र यश कुमार का शव बुधवार के शाम
घर के समीप एक गढ़ा से मिलने के बाद परिजनों ने चित्कार भर गया । ग्रामीण पंचानंद पर्वत ने बताया कि यश बुधवार के सुबह से गायब था ।

काफी खोजबीन के बाद उसका कही पता नहीं चलने पर उसकी गुमशुदगी की सूचना थाना को दी गई । बच्चे के अचानक गायब होने की खबर से पूरा गांव सक्रिय हो गया । लोग अपने अपने स्तर से बच्चे के खोज में जुट गए । तरह तरह की चर्चाएं होना शुरू हो गया । कोई बच्चा के अपहरण की बात कहने लगा तो कोई घर के चारो तथा लबालब पानी में डूबने की बात कहने लगा । परिवार के सभी सदस्य बच्चा के लिए परेशान हो उठे । रोने चिल्लाने की आवाज घर से आने लगी ।

घर के किनारे से जामो नामक चवर का गढ़ाहै । जिसमे बरसात का पानी काफी भर गया है । पानी में बच्चे के डूबने की आशंका पर पानी में भी खोज बीन की गई । परिजनों के सूचना पर ए एस आई अफताब आलम स्थल पर पहुंच एक बार फिर से पानी में बच्चे को खोजने के लिए प्रेरित किया । काफी खोजबीन के बाद
शाम में गढ़े में बच्चा का शव मिला । पुलिस शव को अपने कब्जे में ले गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिवान भेज दिया है ।

यश की मां बबिता देवी , दादा बुटाई पर्वत , दादी मालती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । वह दो भाई में बड़ा था । घटना की सूचना पर ग्रामीण बिनोद सिंह , जय किशोर पर्वत , प्रीतम कुमार , सतीश पर्वत आदि शोक संतप्त परिवार
को सांत्वना देने में जुटे हुए थे ।

 

यह भी पढ़े

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनेगा श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्योत्सव

घर की खिड़की तोड़कर लैपटॉप समेत लाखों रुपये की चोरी

*जिलाधिकारी ने डेंगू के खि‍लाफ बनारस के चार वि‍भागों के इंस्‍पेक्‍टरों की लगायी ड्यूटी, वसूलेंगे जुर्माना, करेंगे छि‍ड़काव*

*यूपी चुनाव-2022 की दिशा तय करेंगी बनारस की ये सजी-धजी चाय की अड़ि‍यां, शुरू हो चुकी है राजनीतिक चर्चाएं*

Leave a Reply

error: Content is protected !!