चार दिन से लापता छात्र का शव पोखर से बरामद, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दरभंगा जिले के रैयाम थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव में चार दिनों से लापता 12 वर्षीय छात्र का शव शनिवार को पोखर से बरामद किया गया। मृतक की पहचान रामबली पासवान के बेटे राजन कुमार के रूप में हुई है, जो सातवीं कक्षा का छात्र था। जानकारी के मुताबिक, राजन 13 अगस्त की शाम को अपने दादा के लिए दवा लेने साइकिल से बाजार गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा।
देर रात तक जब वह नहीं पहुंचा तो परिजनों ने रैयाम थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की।शनिवार की दोपहर गांव की कुछ महिलाएं घास काटने गईं तो बगड़ा चौर स्थित पोखर में छात्र का शव देखा। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को खबर दी गई।
मृतक की मां सुनीता देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटे की खोजबीन के नाम पर पुलिस पैसे की मांग कर रही थी। उन्होंने रोते हुए बताया कि कुछ समय पहले उनके बड़े बेटे की भी दुर्घटना में मौत हो चुकी है और अब छोटे बेटे की भी जान चली गई।इसी तरह मृतक के चचेरे भाई दसरथ दास ने भी पुलिस पर पैसे लेने का आरोप लगाया। उसने बताया कि परिजनों से 10 हजार रुपये लिए गए थे।
दसरथ ने दावा किया कि यह हत्या किसी “बलि” से जुड़ा मामला हो सकता है। शव पर गला दबाने और केमिकल से जलाने जैसे निशान पाए गए हैं। मामले में रैयाम थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मौके से सैंपल इकट्ठा करने के लिए FSL टीम को बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
बिहार के लाखों की अफीम के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, पंजाब पहुंचाने की थी तैयारी
लखीसराय में हथियार और बाइक के साथ 3 गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान पुलिस से भिड़े, अब 3 लोगों की जेल में कटेगी रात, जानिए पूरा मामला
सीवान की खबरें : श्री देवेन्द्र दास महाराज की उपस्थिति में जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
शारीरिक रुप से स्वस्थ एवं चुस्त दुरुस्त रहने के लिए फिजियोथेरेपी जरूरी :- डा • राकेश
मुजफ्फरपुर में SDM को धमकी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
79 वां स्वतंत्रता दिवस पर अमनौर प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण
घोघाड़ी नदी नहानें गया लड़का डूबा, खोजबीन जारी
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया