सीतामढ़ी से जयपुर जा रही बस अचानक नाले में पलटी, ‘हुआ चमत्कार’ से बाल-बाल बचे 70-75 यात्री

सीतामढ़ी से जयपुर जा रही बस अचानक नाले में पलटी, ‘हुआ चमत्कार’ से बाल-बाल बचे 70-75 यात्री

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

 

सीतामढ़ी से बस में सवार होकर जा रहे 70-75 लोग उस समय मौत के मुंह से वापस आ गए जब बस सड़क किनारे नाले में अचानक पलट गई, लेकिन इस सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई. घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि मोतीपुर और मेहसी की सीमा पर बस पलटने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए यात्रियों को निकाला गया. इस घटना में लगभग 50 लोगों को चोटें आईं हैं जिनमें करीब 12 लोग कुछ अधिक घायल हैं. चोटिल यात्रियों को मोतीपुर पीएचसी में इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जबकि घायलों को वहां से एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.

इस दुर्घटना में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है जिसे से स्थानीय लोग ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं. बस सीतामढ़ी से जयपुर जा रही थी. बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी से जयपुर जाने वाली बस मुजफ्फरपुर पहुंची तो सवारी के लिए कई घंटे तक रुक गई. बस का टाइम फेल हो रहा था. टाइम मेकअप करने के लिए ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था. मिली जानकारी के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरही चौक के पास बस अनियंत्रित हो गई.

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से चल रही बस में ब्रेक लगाने की वजह से ड्राइवर का कंट्रोल बस पर से समाप्त हो गया. अनियंत्रित बस अचानक एनएच 28 किनारे बने नाले में लुढ़क गई. नाले में जाने के बाद बस रोड की तरफ पलट गई और हाईवे की ऊंचाई पर टिक गई. स्थानीय लोगों के अनुसार बस दूसरी तरफ पलटती तो कई लोगों की जान जा सकती थी. चूंकि नाले में पानी भरा है इसलिए किसी की जान नहीं गई.

यह भी पढ़े

शहीद प्रेमनाथ की आठवीं पुण्यतिथि पर सैकड़ों लोगों ने किया पुष्पांजलि अर्पित 

बिहार में 20 सितंबर से पंचायत चुनाव, 10 चरणों में होगा मतदान, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

जदयू सांसद का बड़ा बयान- मोदी सरकार मानी तो ठीक वरना नीतीश सरकार करवाएगी जातीय जनगणना

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!