केन्द्र ने दिया बड़ा तौहफा : गोपालगंज–सीवान–छपरा–मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को 4 लेन में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार को केंद्र सरकार की ओर से सड़क संरचना विकास का बड़ा तोहफा मिला है। केंद्र सरकार ने गोपालगंज–सीवान–छपरा–मुजफ्फरपुर मार्ग को चौड़ा करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है।
कुल 169 किलोमीटर लंबाई वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग को अब 4 लेन में विकसित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, NH-85 के गोपालगंज–सीवान–छपरा खंड (95 किमी) तथा NH-102 के छपरा–मुजफ्फरपुर खंड (74 किमी) को आधुनिक हाईवे मानकों के अनुरूप उन्नत किया जाएगा।
परियोजना के पूरा होने के बाद इस पूरे मार्ग पर यात्रा और अधिक तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी। सड़क चौड़ीकरण से क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं भी खुलेंगी। विशेषकर बौद्ध पर्यटन से जुड़े यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि यह मार्ग उत्तर प्रदेश और बिहार के बेतिया–मोतिहारी के बीच आवागमन को सुगम बनाएगा।
बढ़ते ट्रैफिक दबाव और लगातार बढ़ती आवाजाही को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है, जिससे आने वाले वर्षों में इस पूरे रूट पर जाम की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि चार लेन परियोजना से क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
यह भी पढ़े
