राज्‍य निर्वाचन आयोग के समक्ष कल आंदर नगर पंचायत के मुख्‍य पार्षद होगी पेश

राज्‍य निर्वाचन आयोग के समक्ष कल आंदर नगर पंचायत के मुख्‍य पार्षद होगी पेश

मामला वार्ड दो के पार्षद को निलंबित करने पर राज्‍य निर्वाचन आयोग ने दिया है नोटिस

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के आंदर नगर पंचायत के मुख्‍य पार्षद  सह अध्‍यक्ष चंद्रावती देवी को राज्‍य निर्वाचन आयोग ने नोटिस देकर  17 जुलाई 25 को अपना पक्ष स्‍वयं या अधिवक्‍ता के माध्‍यम से रखने का निदेश दिया है।

बताते  चले कि नगर अध्‍यक्ष  चंद्रावती देवी ने वार्ड 2 के पार्षद अब्‍दुल हसन को निलंबित कर दिया है, और निलंबित करने का कारण भी स्‍पष्‍ट भी नहीं किया है।  इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद अब्‍दुल हसन ने राज्‍य निर्वाचन में इसकी शिकायत की।

मामले को संज्ञान लेते हुए राज्‍य निवार्चन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका सीवान को पत्र देकर चंद्रावती देवी को वाद पत्र एवं  नोटिस  का तामिला  दिनांक 26-6-25 तक कराने का निदेश दिया था। इस आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 1646 दिनांक 16-6-25 के द्वारा  कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत  आंदर को वाद संख्‍या 23/2025 अब्‍दुल हसन बनाम चंद्रावती देवी की सुनवाई तिथि 17 जुलाई को 3-30 बजे अपराहन में होने का निदेश  दिया था।

अब देखना है कि राज्‍य निर्वाचन आयोग इस मामले में क्‍या फैैसला देता है।

मिली जानकारी के अनुसार आंदर नगर पंचायत में विकास कार्यों के क्रियान्‍वयन में लूट मची है। मानक के अनुसार कोई भी योजना का क्रियान्‍वयन नहीं हो रहा है, जिससे नगर  वासियों में आक्रोश है।

यह भी पढ़े

संपूर्ण अनुसूचित समाज का अपमान लालू प्रसाद जी ने किया है – मंत्री मंगल पांडेय

 सरस्वती आपके जीवन में बिराजमान होगी तो लक्ष्मी अपने आप आपके घर में आ जायगी : मंगल पांडेय

सिताबदियारा से प्रभुनाथ नगर पंचायत मुख्य सड़क के निर्माण को मिली स्वीकृति, विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता के प्रयासों को मिली सफलता

मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार

मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार

न सिम, न सोशल मीडिया…फिर भी 400 करोड़ का गेम!

हार के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है

अवैध घुसपैठ से मूल निवासी पर खतरा-हिमंत सरमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!