धूमधाम से शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा हुआ समपन्न
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला के सोनपुर प्रखण्ड के साहपुर दियरा में आचार्य सुबोध ओझा एवं मुकेश तिवारी द्वारा पूर्ण विधि-विधान के साथ शिव परिवार के पांचों सदस्य शिवलिंग,पार्वती, गणेश,कार्तिक,नंदी का प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
24 घंटे का अखंड अष्टयाम के साथ मुख्य जजमान चंद्र भूषण प्रसाद ने अपने ग्राम शाहपुर दियरा में ही बाबा सुमेश्वर नाथ मंदिर निर्माण कर शिव पंच परिवार प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। गाँव एवं आस पास के भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
तीन दिनों तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जलभरी,नगरभ्रमण, वस्त्रनिवास,अन्नाधिवास, फलाधिवास,जलाभिषेक कर 24 घंटे का अष्टयाम हुआ जिसमें भक्तों ने बढ चढ कर भाग लिया। प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में सुबोध ओझा, मुकेश तिवारी, सुबोध तिवारी, कुंदन तिवारी रामायण मंडली के साथ सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
गंगा में कूदीं दो बहनें,एक की मौत,दूसरी को गोद में उठाकर अस्पताल दौड़े दरोगा,पेश की मानवता की मिसाल
इस बार होगा अंतिम निर्णय-पीएम मोदी
क्यों नहीं थम रही मणिपुर हिंसा?
पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
एक रहेंगे सेफ रहेंगे से आगे बढ़कर कौन जात हो?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीस वर्ष की उपलब्धियों का प्रतिवेदन जारी किया