अपराधियों ने ज्वेलर्स के बेटे को गोली मारी.

अपराधियों ने ज्वेलर्स के बेटे को गोली मारी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सफर के दौरान दो यात्रियों की संदिग्ध हालात में मौत.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के जहानाबाद और अरवल के बीच  किंजर स्थित पुनपुन नदी पुल पर बाइक सवार अपराधियों ने विकास कुमार  नामक 27 वर्षीय युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक किंजर के निवासी आभूषण विक्रेता दिलीप कुमार सोनी के बेटे हैं। आनन-फानन में ज्वेलर्स के बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है। उनके सीने के पास गोली लगी है।

सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया है। घायल उक्त युवक जहानाबाद सट्टी मोड़ के समीप के निवासी एक रेडीमेड कपड़े के व्यवसाई के रिश्तेदार बताए जाते हैं। जख्मी हालत में किंजर से जहानाबाद लाने के दौरान उसका दोस्त राजा कुमार बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से जख्मी हो गया। उसके बावजूद भी वह साहस का परिचय देते हुए अपने दोस्त को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर आया।

सूचना पाकर जख्मी युवक के किंजर-अरवल निवासी उनके परिजन और जहानाबाद के उनके रिश्तेदार सदर अस्पताल में पहुंच गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि विकास कुमार किंजर स्थित सूर्य मंदिर से अपने घर जा रहा था। पुनपुन नदी पुल को जब वह क्रॉस कर रहा था, उसी दौरान पुल पर ही बाइक पर सवार अपराधी आया और सीने में गोली मार दी। घटना के बाद अपराधी अरवल रोड की तरफ फरार हो गए। घटना के बाद उसका दोस्त राजा उसे इलाज के लिए जहानाबाद ला रहा था, जो दुर्घटना में जख्मी हो गया। बताया जाता है कि व्यवसायी पुत्र  विकास का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बहरहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

बिहार के गया होकर गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस तथा जोधपुर एक्सप्रेस में सफर के दौरान दो यात्रियों की मौत हो गई। इन्हें गया जंक्शन पर उतारा गया। मरनेवालों में नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में 67 वर्षीय यात्री एनसी प्रमाणिक तथा जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर के रहने वाले 48 वर्षीय यात्री तपन विश्वास हैं। गया जंक्शन आरपीएफ़ को सूचना मिली थी कि 02386 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच संख्या एच ए-वन के बर्थ संख्या छह पर जोधपुर से बर्दवान के लिए यात्रा कर रहे तपन विश्वास (48) की मौत कोच के बाथरूम में  हो गई।

सूचना पर बुधवार की सुबह गया जंक्शन पर ट्रेन आने के बाद आरपीएफ़,जीआरपी और रेल अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर कोच में अटेंड किया। वे बाथरूम में अचेत पड़े थे। डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित किया। इसके शव को यात्री के सामान को जीआरपी ने उतार लिया। मृतक कमला नेहरू नगर बंगाली कॉलोनी, जिला- जोधपुर राजस्थान के रहने वाले थे।

उसी तरह 02314 नई दिल्ली-सियालदह राजघानी एक्सप्रेस बुधवार की सुबह गया जंक्शन पहुंची। सूचना मिली कि ट्रेन में यात्री की मौत ही गई है। आरपीएफ़,जीआरपी व रेलवे के डॉक्टर द्वारा  कोच संख्या बी-2 बर्थ संख्या 29 पर नई दिल्ली से सियालदह के लिए अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे एनसी प्रमाणिक (67) को अटेंड किया गया। बताया गया कि यात्री प्रमाणिक की रास्ते मे तबीयत अचानक खराब हो गई थी। डॉक्टर द्वारा जांच किया गया। जांच में उसे मृत घोषित किया गया। इसके बाद जीआरपी द्वारा शव को गया जंक्शन पर उतारा। उनकी पत्नी भी सामान लेकर उतर गईं। मृतक विजयनगर, नौहटी, वेस्ट बंगाल के निवासी थे।

इसे भी पढ़े…

Leave a Reply

error: Content is protected !!