मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का खतरा : चाइनीज धागे से पंछियों और लोगों की जान की खतरा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में मकर संक्रांति के मौके पर बच्चे पतंग उड़ाने में मशगूल हैं, लेकिन इस खुशी के पीछे एक बड़ा खतरा छुपा हुआ है। बच्चे चाइनीज धागे का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें महीन सीसा का मांझा चढ़ाया हुआ है। यह धागा न केवल पंछियों के लिए खतरा है, बल्कि तेज गति में आने-जाने वाले लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।
बाजारों में पतंग सजी हुई है, और बच्चे धड़ल्ले से चाइनीज धागा खरीदकर पतंगबाजी कर रहे हैं। कई पतंग टूटकर पेड़ या बिजली के पोल से फंस जाते हैं, जिससे पंछियों और लोगों की गर्दन काटने का भय बना रहता है।कई लोग घायल भी हो गए है।इसके भय से कई जानकर लोग इस समय गर्दन ढक कर चल रहे है। यह चिंताजनक है कि चाइनीज धागे का क्रय-विक्रय करना मना है, इसके बावजूद भी व्यापारी इसे बेच रहे हैं।
प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी लोग चाइनीज धागे का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो एक बड़ी घटना हो सकती है। प्रशासन से अपील है कि वह इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और लोगों को जागरूक करें।
चाइनीज धागा एक प्रकार का पतंग का धागा है, जिसमें महीन सीसा का मांझा चढ़ाया हुआ होता है। यह धागा बहुत ही खतरनाक होता है और पंछियों और लोगों की गर्दन काट सकता है।स्थानीय प्रबुद्ध लोगो में पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय पूर्व जिला पार्षद अमरेन्द्र बैठा पैक्स अध्यक्ष बिजय कुमार विधार्थी शिक्षक प्रभात सिंह ने अपील की है कि वे चाइनीज धागे का इस्तेमाल न करें और अपने बच्चों को भी इसके खतरे के बारे में बताएं। अगर कोई व्यापारी चाइनीज धागा बेचता हुआ पाया जाता है, तो उनके बिरुद्ध शिकायत करे।
यह भी पढ़ें
सीवान : मैरवा प्रखंड के मौजा मुड़ियारी में पावर ग्रिड का निर्माण कार्य होगा- जिला पदाधिकारी
ईवीएम से होंगे पंचायत चुनाव, लागू होगा नया आरक्षण रोस्टर; और क्या-क्या बदल रहा?
सोमनाथ मंदिर स्वाभिमान का प्रतीक है-पीएम मोदी
सुप्रीम कोर्ट आवारा कुत्तों की समस्या पर गंभीरता से सुनवाई कर रहा है
समाज और साहित्य के विकास में प्रौद्योगिकी का महत्व
भोजपुरी के संवर्द्धन हेतु राहुल सांकृत्यायन लोकभाषा भोजपुरी तथागत सम्मान दिया जायेगा

