मोतिहारी में पुलिस के कारनामे से शर्मसार हुआ महकमा

मोतिहारी में पुलिस के कारनामे से शर्मसार हुआ महकमा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार पुलिस की मोतिहारी में शर्मनाक हरकत एक बार फिर सामने आई, जहां वाहन चेकिंग के दौरान अंधेरे में महिला के साथ अमानवीय हरकत की गई. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो पुलिस जवान एक महिला को ऐसे दबोच रहे हैं, मानो कोई आतंकी पकड़ लिया हो.

बाइक पर पति के साथ जा रही थी महिला

पूरा मामला मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर स्थित चीनी मिल रोड का है, जहां रविवार की देर शाम छतौनी थाना के जरिए चीनी मार्ग में अंधेरे में वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी बाइक पर सवार अपने परिजन के साथ जा रही महिला को पुलिस ने बाइक रोकने के लिए हाथ दिया. अंधेरे में हो सकता है बाइक सवार को नहीं दिखा हो कि चेकिंग की जा रही. स्थल से थोड़ी दूर पर बाइक सवार ने अपनी बाइक रोक दी, जिसको लेकर चेकिंग कर रहे पुलिस जवान आग बबूला हो गए.

महिला ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने महिला को अपने बाहों में जकड़ कर पुलिस गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. बात बढ़ी तो स्थानीय लोगों का हुजूम पहुंच गया. कहासुनी शुरू हुई फिर किसी ने छतौनी थाना को फोन पर सूचना दे दी. सूचना मिलते ही छतौनी थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी शोर शराबा हुआ, फिर मामला शांत कराया गया.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार महिला को दो-दो पुलिस वाले कैसे पकड़े हैं. दोनों महिला को पुलिस गाड़ी में बैठाने के प्रयास में लगे हैं. इस बीच इसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया. छतौनी पुरुष पुलिस का महिला को चेकिंग के दौरान जबरन पुलिस गाड़ी में बैठाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इस मामले में पुलिस की हरकत का विरोध करने वाले लोगों पर पुलिस के दबाव बनाने और प्राथमिकी दर्ज करने जैसी बात कह कर भीड़ को तितर-बितर करने को लेकर साक्ष्य के रूप में भी कई वीडियो बनाए गए. लोगों से नाम पता तक पूछा गया. हाथापाई भी हुई, लेकिन सोशल मीडिया के युग में आम लोगों ने वीडियो बनाने पर विराम नहीं लगाया, पुलिस लाख मना करती रही.

दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

वहीं महिला ने इस मामले में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने उत्पीड़न और शारीरिक हमले की बात कही है. पीड़िता ने बताया कि दो पुरुष पुलिसकर्मियों ने उस पर शारीरिक हमला किया और परेशान किया. पुलिसकर्मियों ने अभद्र टिप्पणी भी की. पीड़िता ने कहा कि उसे शारीरिक चोट और मानसिक आघात पहुंचा है.

वहीं छतौनी थाना के दारोगा व पुलिसकर्मी के जरिए वाहन जांच के नाम पर दंपति के साथ शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने छतौनी थाना में पदस्थापित दारोगा अनुज कुमार को निलंबित कर दिया है और सदर एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिया है.

क्या है पूरा मामला

छतौनी थाना के पुलिस वाले अंधेरे में खड़ा होकर वाहन चेक कर रहे थे. इस बीच बाइक पर सवार दंपति बाजार से लौट रहे थे जिसे देख पुलिसवालों ने हाथ दिया. लेकिन बाइक चलाने वाले अंधेरा देख कर आगे बढ़ गए और आगे जाकर बाइक रोकी. ये देखकर पुलिस वाले आगबबूला हो गए और महिला और उसके पति से बहास शुरू कर दी.

महिला ने इसका विरोध किया. लेकिन  इसके बाद जो कुछ हुआ वो शायद ही किसी ने सोचा होगा. पुलिसवाले महिला से भीड़ गए और जबरन उसे पकड़कर गाड़ी में बिठाने लगे. इस बीच उन्होंने  शोर मचाया तो मौके पर लोग पहुंचे. लोगों ने थाने को सूचना दी. फिर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोग पुलिस वाले से भीड़ गए. सड़कों पर घंटों तक हंगामा होता रहा.

“पुलिसकर्मियों ने शारीरिक हमला एवं उत्पीड़न किया”

महिला का नाम अनुराधा कुमारी बताया जा रहा है. अनुराधा कुमारी ने इस मामले में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. अनुराधा कुमारी ने  उत्पीड़न और शारीरिक हमला करने संबंधी शिकायत दी गई है. पीड़िता अनुराधा कुमारी ने अपनी शिकायत में कहा,  दो पुरुष पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ शारीरिक हमला एवं उत्पीड़न किया. पुलिसकर्मी मेरे पास आए, मेरे साथ अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी की, और शारीरिक हमला किया. यह घटना किसी महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी के बिना हुई. इनकी हरकत से मुझे शारीरिक चोट पहुंची, मानसिक आघात हुआ और सार्वजनिक अपमान का सामना करना पड़ा. इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!