वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !
@ अधिवक्ताओं के साथ घटित घटनाओं की होगी मजिस्ट्रेटियल जांच
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / बीते दिनों से वकील और पुलिस के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन ने पहल की। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सेंट्रल बार एसोसिएशन और बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्षों को पत्र लिखकर 21 सितंबर को सर्किट हाउस में 4 बजे सामंजस्य बैठक में बुलाया। बाद में दोनों पक्षों में कई बिंदुओं पर सहमति बनी।बैठक का उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच संवाद स्थापित करना और तनाव को कम करना है। वकीलों और पुलिस के बीच विवाद और दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा कायम कराने को लेकर जिच को देखते हुए सामंजस्य बनाने के लिए प्रशासन ने पहल की। इस बाबत पत्र जारी कर दोनों पक्षों के शीर्ष अधिकारियों व पदाधिकारियों को शाम चार बजे बैठक में बुलाया गया।
इस बाबत पत्र में दोनों पक्षों को विषय से भी अवगत कराते हुए पत्र में पूर्व में सीएम और संबंधित जनों को अवगत कराने की भी सूचना दी गई थी। वहीं वकील-पुलिस विवाद पर सेंट्रल व बनारस बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने भी पूरे बैठक के फैसले से अवगत कराया। बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश तिवारी ने बताया कि कचहरी में हुई घटना और बड़ागांव थाने में वकील मोहित सिंह के साथ हुई मारपीट की घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। इसके साथ ही रथयात्रा चौराहे पर वकील शिवप्रताप सिंह के साथ कोई भी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।
कचहरी में भी मारपीट की घटना के बाद वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कोई भी कार्रवाई आगे नहीं की जाएगी। मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई आगे कार्रवाई होगी। बार एसोसिएशन ने कचहरी की घटना को लेकर वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को खत्म करने की बात उठाई थी। अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट आ जाने दीजिए उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।