चक्रवाती तूफान ‘यास’ को लेकर ज़िले को किया गया हाई अलर्ट घोषित

चक्रवाती तूफान ‘यास’ को लेकर ज़िले को किया गया हाई अलर्ट घोषित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

तेज़ आंधी तूफान को लेकर जिले के सभी पदाधिकारी रहे सावधान पूर्ण रूप से बरतें सतर्कता:

तेज़ अंधी तूफ़ान के दौरान कोरोना के मरीजों को किसी तरह नहीं होगी परेशानी:

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया,(बिहार):


गृह मंत्रालय आपदा प्रबंधन प्रभाग भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जारी सूचना के आलोक में राज्य के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बिहार के सभी जिलाधिकारियों को यास चक्रवात से निबटने के लिए राज्य में संभावित आपदाओं के पूर्व तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है- बंगाल की खाड़ी से यास नामक चक्रवात की उत्पत्ति हो रही है, जिसके प्रभाव को देखते हुए 27 मई से 30 मई 2021 तक मध्य बिहार के कई जिलों के साथ पूर्णिया ज़िले में भी आंधी-तूफान, तेज हवा, वज्रपात एवं बहुत ज़्यादा वर्षा होने की संभावना है। उक्त चक्रवात से पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित होने निचले ईलाके में जल जमाव होने, गृहक्षति, फसल क्षति, मोबाईल टावर सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों के नुकसान होने की संभावना व्यक्त की गई है।

तेज़ आंधी तूफ़ान को लेकर जिले के सभी पदाधिकारी रहे सावधान, पूर्ण रूप से बरतें सतर्कता: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र के आधार पर यास चक्रवात के संभावित आपदाओं से बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने एवं स्थिति पर निरंतर निगरानी रखना सुनिश्चित करने को लेकर सिविल सर्जन, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, नगर निगम पूर्णिया के नगर आयुक्त, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिले के बनमनखी व कसबा नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियन्ता, पूर्णिया, धमदाहा व बायसी के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल एवं लघु सिंचाई प्रमंडल और विधुत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को समय से पूर्व तैयारी करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके है। इसके अलावा शहर के जिला स्कूल स्थित एसडीआरएफ कैम्प के टीम प्रभारी को यास चक्रवात से राज्य में संभावित आपदाओं की पूर्व तैयारी करने को कहा गया हैं। जिलाधिकारी के द्वारा जारी पत्र में यह भी कहा हैं 27 मई से 30 मई तक संभावित यास चक्रवात के मद्देनजर आंधी-तूफान के दौरान सड़कों पर पेड़ गिर सकते हैं। जिस कारण आवागमन में बाधा पहुंच सकती है। उन्होंने कहा यदि जिले के किसी भी अधिकारियों को इस तरह की सूचना मिलती है तो उसे त्वरित कार्यवाही करते हुए यातायात को सुचारू करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

तेज़ अंधी तूफ़ान के दौरान कोरोना के मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी: सीएस
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश के आलोक में जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को यास चक्रवात तूफ़ान से सतर्क रहने के लिए कहा गया हैं ताकि उस समय तेज आंधी तूफान से जान माल की क्षतिपूर्ति एवं जन-जीवन को सामान्य बनाया जा सके. इसके लिए प्राथमिक उपचार सहित आवश्यक संसाधनों को अद्यतन रखने तथा सभी पदाधिकारी व कर्मी को पूर्ण रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय मेडिकल टीम को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ पूरी तरह सावधान व सतर्क रहना सुनिश्चित करेंगे, जिससे विषम परिस्थिति में जान-माल की सुरक्षा की जा सके। वहीं, वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित मरीजों को देखते हुए जिले के सभी अंचलाधिकारियों को जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया हैं कि तेज़ अंधी तूफ़ान व मूसलाधार बारिश होने के कारण सड़को पर पेड़ गिरने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करते हुए त्वरित गति से यातायात व्यवस्था सुचारू कर कोविड के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। इसके साथ ही जिले के सभी अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया हैं कि तेज आंधी-पानी में बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में सदर अस्पताल व अनुमंडल स्तर पर संचालित कोविड हेल्थ सेंटर तथा सभी पीएचसी में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे मरीजों को किसी तरह से कोई परेशानी नहीं हो।

यह भी पढ़े

सुबोध जायसवाल ने नए CBI प्रमुख के रूप में संभाला कार्यभार.

ओडिशा में तबाही मचाने के बाद आगे बढ़ा चक्रवात यास, बिहार- झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट.

लॉकडाउन में पुलिस का क्रूर चेहरा, पटना के पालीगंज में प्रशिक्षु डीएसपी ने पिता-पुत्र को पीटकर किया लहूलुहान

चंद्र ग्रहण आज लेकिन भारत में सूतक नहीं लगेगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!