जिलाधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान  के सफल क्रियान्वयन को लेकर किया बैठक

जिलाधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान  के सफल क्रियान्वयन को लेकर किया बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी जनपद के जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान   के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में अन्तर्विभागीय तृतीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01-07-2023 से संबंधित विभागों द्वारा की गई कृत कार्यवाही पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत दिये गये दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस बार चलाये जा रहे अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं प्रगति खराब होने पर संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए माइक्रो प्लान के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में एक है। सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाये तथा सभी विभागों को निर्देश दिये कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा/आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार के रोगियों की डेंगू एवं मलेरिया की जांच कराने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अवधेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ने बताया कि संचारी रोगो के नियंत्रण के लिए जनपद में दिनांक 01 जुलाई, 2023 से 31 जुलाई, 2023 तक एक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है तथा आज से 31.07.2023 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त कुल 10 विभिन्न विभागों का भी सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से नगर विकास, ग्राम विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उद्यान विभाग एवं सूचना विभाग शामिल हैं। दस्तक अभियान के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री कुल पांच प्रकार की सूचनाएं घर-घर भ्रमण के दौरान प्राप्त कर रही हैं तथा उन्हें ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में आशा आंगनवाडी कार्यकत्री बुखार के रोगियों की सूची, इंसुरेंस लाइक रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, तैयार करेंगी।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरुष अस्पताल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला अस्पताल, जिला पंचायतराज अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डी के श्रीवास्तव, कृषि रक्षा अधिकारी, समस्त एम0ओ0आई0सी यूनिसेफ, पार्थ और डब्लू एच ओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

रोडवेज बस डीसीएम की आमने सामने की टक्कर 21 घायल दो की मौत

विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे क्या है?

मशरक की खबरें :   बहियारा चवर में अपाची बाइक पर पर नीलगाय कूदी, एक की मौत, दूसरा घायल

श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन

सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस

मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर

रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़

क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?

क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?

Leave a Reply

error: Content is protected !!