छपरा के जिलाधिकारी बालू लदे ट्रकों के लिए जारी किए दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

छपरा जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने राज्य उच्च पथों पर ट्रकों के परिचालन के प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया है।
पूर्व से प्रभावी इस आदेश का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर निम्नलिखित निदेश दिये गये हैं:-
1- दिघवारा-भेल्दी, भेल्दी-अमनौर, मानपुर-गड़खा, दरियापुर परसा-मकेर एवं दरियापुर-परसा-सोन्हो मार्ग पर बालू लदे ट्रकों का परिचालन कदापि नहीं किया जाय। इस निमित अनुमण्डल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, विजय ढाबा, पीरगंज चौक, हराजी मोड़ और अन्य उपयुक्त स्थानों पर आवश्यक प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
2- खाली ट्रकों का परिचालन गड़खा-चिरान्द मार्ग द्वारा किया जा सकता है।
3- वैसे ट्रक जिनका गंतव्य स्थान सारण जिला नहीं है तथा अन्य स्थानों से आ कर दूसरे राज्य में जा रहे हैं, वे टोल टैक्स बचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय उच्च पथ का प्रयोग नहीं कर राज्य उच्च पथों का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे ट्रकों द्वारा राज्य उच्च पथों का उपयोग नहीं किया जाय।
यह भी पढ़े
पुलिस टीम पर हमला मामले में SP का बड़ा खुलासा, संदेह के घेरे में पुलिसकर्मियों की भूमिका
20 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:सेमापुर पुलिस ने रूपौली से दबोचा, हथियार बरामद
मोतिहारी में 45 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी तक सप्लाई का खुलासा


