जिला पदाधिकारी ने राजेंद्र बाल उद्यान में बनाए गए रंगोली पर मोमबत्ती प्रज्वलित कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु किया आह्वान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

कार्यक्रम में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई, मतदाता जागरूकता पर उपस्थित मतदाता के साथ परिचर्चा भी की गई।
*इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सिवान ने बताया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड, पंचायत और गांव तक मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया जा रहा है।*
*मतदाताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि वे 06 नवंबर,2025 को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।*
*हर स्तर पर सक्रिय हुई जागरूकता टीमें*
———————
*उप विकास आयुक्त ने कहा कि पूरे जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों को गति दी गई है।आईसीडीएस की सेविकाओं एवं सहायिकाओं, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, विकास मित्रों तथा शिक्षा विभाग के स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट,गाइड की सक्रिय भागीदारी से स्वीप गतिविधियाँ निरंतर जारी हैं।*
हर प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों एवं कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है।
*स्वीप गतिविधियों से गांव-गांव में जागरूकता की लहर*
———————–
गांवों और कस्बों में रंगोली/मेहंदी प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली, हस्ताक्षर अभियान, क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन और वाद-विवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
*विद्यालयों के बच्चे हाथों में तख्तियाँ लेकर “पहले मतदान, फिर जलपान”, “वोट है हमारा अधिकार”, “100 प्रतिशत मतदान हमारा लक्ष्य” जैसे नारे लगाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।*
*रंगोली के माध्यम से मतदान दिवस और मतदान के महत्व का संदेश सुंदर कलात्मक रूप में घर-घर तक पहुँचाया जा रहा है।*
*युवा मतदाताओं और फर्स्ट टाइम वोटर में उमंग और उत्साह*
———————-
विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में उत्साह का माहौल है। कॉलेजों और विद्यालयों में छात्रों के बीच क्विज ,वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन आयोजित की जा रही हैं। इन आयोजनों से युवाओं में मतदान के प्रति जिम्मेदारी और गर्व की भावना विकसित हो रही है।
*कम प्रतिशत वाले क्षेत्रों पर विशेष फोकस*
———————
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी सिवान ने सभी RO, ARO एवं सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे उन बूथों और टोलों पर विशेष ध्यान दें जहाँ पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है। विशेषकर महादलित और सुदूर ग्रामीण इलाकों में लक्षित अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाय।*
*“लोकतंत्र में मतदाता की भागीदारी ही असली शक्ति है। प्रत्येक मतदाता का मतदान करना न केवल उसका अधिकार है, बल्कि लोकतंत्र के प्रति उसकी जिम्मेदारी भी है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस बार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी अधिकारियों , कर्मचारियों तथा जिलावासियों को मिलकर कार्य करना है।*
*जागरूक मतदाता, सशक्त लोकतंत्र*
———————-
पूरे जिले में मतदाता जागरूकता का वातावरण बन चुका है। महिलाएँ, युवा, स्वयं सहायता समूह, स्कूल और कॉलेज—सभी मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने में जुटे हैं।
गांवों की गलियों से लेकर स्कूलों के प्रांगण तक अब एक ही संदेश गूंज रहा है —
“हर मतदाता का संकल्प — 06 नवंबर को मतदान अनिवार्य।”
इस अवसर पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सिवान, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सिवान, डीपीओ आईसीडीएस, बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण
एनडीए गठबंधन ने वैश्यों को दिया उनका हक एवं सम्मान : श्याम बिहारी अग्रवाल
राजपूत समाज ने मनाया वार्षिक उत्सव
पानापुर पुलिस ने देशी राईफल के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
किशनगंज में प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध से रेल पुलिस ने 40 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी
भगवानबाजार पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
महाराजगंज पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


