मोतीहारी : जिलाधिकारी ने सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया तथा स्वयं भोजन कर गुणवत्ता की जांच की।

मोतीहारी : जिलाधिकारी ने सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया तथा स्वयं भोजन कर गुणवत्ता की जांच की।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्री नारद मीडिया, प्रतीक कु सिंह, मोतीहारी, बिहार

आज जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस, मोतिहारी के गेट के पास संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया तथा स्वयं भोजन कर गुणवत्ता की जांच की।

उन्होंने बताया कि सामुदायिक रसोई कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान गरीब, निराश्रित मजदूर, रिक्शा, ठेला कर्मी, एवं उनके परिजनों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था किया गया है। भोजन की व्यवस्था सुबह शाम किया गया है।
सामुदायिक रसोई आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा संचालित है।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि की 10:00 बजे रात के बाद खाना का पैकेट तैयार कर गाड़ी से शहर में घुमाकर सड़क के किनारे या ऐसे गरीब, असहाय जिनको भोजन नहीं मिला हो उसे भोजन दीया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने भोजन की गुड़वाता एवं सफाई आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता जांच हेतु पदाधिकारी रेंडमली स्वयं भोजन कर जांच करेंगे।
जिलाधिकारी के साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर द्वारा भी भोजन किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!