सैनिक के तैयारी करने वाले युवाओं के बीच बाटा गया ड्रेस

सैनिक के तैयारी करने वाले युवाओं के बीच बाटा गया ड्रेस

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड क्षेत्र के मतनपुरा गाँव में भीम फीजिकल एकेडमी के संचालक भीम यादव एवं उनकी टीम ने सेना भर्ती की तैयारी करने वाले 50 युवाओं के बीच एकेडमी के तरफ से टीशर्ट का वितरण किया|

इस अवसर पर संचालक भीम यादव ने कहा कि देश सेवा करने की जज्बा रखने वाले युवा ही सच्चे हीरो है और उनके सम्मान में हम सभी को सदैव तैयार रहना चाहिए|

इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय ने कहा कि देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओं से पहले आती है और यह पूर्ण निष्ठा है । क्योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्या मिलता है।

मौके पर भोजपुरी गायक अभिषेक सिंह सीटु , मुकूल कुमार,अनुज पांडेय,अतुल,आर्मी मैन विपुल सिंह,अर्जुन यादव,सुमित सिंह, प्रमोद यादव,रुस्तम,विक्की बाबा आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

बिहार में शहरी निकायों महापौर-उप महापौर और सभापति-उप सभापति का होगा प्रत्यक्ष चुनाव नगरपालिका ( संशोधन) अध्यादेश जारी.

हिंदी को विश्व भाषा कैसे बनाया जा सकता है ?

खजुराहो के मंदिरों की मूर्तियों का कामसूत्र के साथ क्या है कनेक्शन ?

जब पति पत्नी दोनों तलाक पर सहमत हो तो कैसे लिया जाए तलाक.

वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2022 क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!