कर्मचारी को रिश्वत लेना पड़ा भारी, DM ने  जेब चेक किया, फिर जो हुआ..

कर्मचारी को रिश्वत लेना पड़ा भारी, DM ने  जेब चेक किया, फिर जो हुआ..

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

जमुई/दफ्तरों में काम करवाते वक्त लोगों को कई परेशानी झेलनी पड़ती है. हाल ही में एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर ने एक युवक से घूस की डिमांड की. उसने कहा कि बगैर पैसे दिए उसका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाएगा.इसके बाद युवक ने जानकारी जिलाधिकारी को दे दी. फिर आगे डीएम साहब ने जो किया .

डीएम को मिली रिश्वत की जानकारी

जानकारी मिलते ही डीएम साहब पहुंचे और जब उन्होंने डाटा एंट्री ऑपरेटर का पैकेट चेक किया तो सब की आंखें फटी रह गई. मामला जमुई जिले का है.

जहां जिलाधिकारी राकेश कुमार बरहट प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने जिलाधिकारी से कहा कि प्रखंड कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए उससे 700 रुपए मांगे हैं.

डीएम साहब ने चेक कर ली जेब

इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार प्रखंड कार्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने उस डाटा एंट्री ऑपरेटर के जेब चेक की. जांच के दौरान डाटा एंट्री ऑपरेटर की जेब से 5000 रुपए पाए गए. डेटा एंट्री ऑपरेटर की जेब में इतने पैसे देखकर जिलाधिकारी आग बबूला हो गए.

उन्होंने तुरंत वहां मौजूद अपने गार्ड को उसे पकड़ने का निर्देश दिया. इसके बाद इसके सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सामने आए वीडियो में डीएम साहब कारवाई करते दिख रहे हैं.

चारपाई वाले डीएम के नाम से हैं मशहूर

गौरतलब है कि जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार चारपाई वाले डीएम के नाम से चर्चित है. अक्सर वह सुर्खियों में बने हते हैं. कभी उनके द्वारा खेतों के बीच में चारपाई के ऊपर पंचायत लगा ली जाती है. तो कभी सुदूर आदिवासी इलाके में पहुंचकर लोगों की शिकायत सुनते रहे

यह भी पढ़े

पटना में दिनदहाड़े महिला की हत्या, अपराधियों ने घर घुसकर मारी गोली

मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने फिर लहराया हथियार, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी पकड़ाया, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

समस्तीपुर से बैंक लूटने मुजफ्फरपुर गये 6 अपराधी गिरफ्तार, दो उसी बैंक में करते हैं काम

खिड़की के रास्ते घर में घुसे डकैत, जो भी सामने आया उसे चाकुओं से गोद डाला 

वाराणसी में पत्रकार प्रेस क्लब के कैंप कार्यालय का उद्घाटन आगामी 04 अगस्त 24 को होगा

बज्मे शमय ए अदब के तत्‍वाधान में कवि सम्‍मेलन सह मुशायरा का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!