ट्रेन का चेन खींचकर अपहरण करने की पूरी कहानी, AC बोगी के अटेंडेंट ने बतायी आपबीती

ट्रेन का चेन खींचकर अपहरण करने की पूरी कहानी, AC बोगी के अटेंडेंट ने बतायी आपबीती

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

पटना-मोकामा रेलखंड पर हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से शुक्रवार को चेन पुलिंग करके कोच अटेंडेंट के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बाढ़ रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास ट्रेन कोच संख्या-बी5 को एटेंडेंट राकेश कुमार को अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्तौल के बल पर अपह्त करने वाले पांच लोगों को पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.

 

पुलिस की दबिश से डरकर भागे बदमाश सुरक्षित मिला अपहृत अपराधियों ने पीड़ितों से 1.50 लाख फिरौती की मांग भी की. इसी कड़ी में बख्तियारपुर स्टेशन में रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि रेल अटेंडेंट के अपह्त की सूचना मिलते ही रेल पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी, रेल थाना मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, आरपीएफ पुलिस बल व स्थानीय पुलिस की सहयोग से स्पेशल टीम बनी. जिसके तहत बाढ़, पंडारक, मोकामा, हाथीदह समेत आस-पास के इलाकों में सर्च अभियान शुरू किया गया.

 

पुलिस को दल-बल के साथ आता देख अपहरणकर्ता भाग निकले और राकेश को बड़हरिया के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया अपहृत कोच अटेंडेंट ने घटना के बारे में बताया अपहृत कोच अटेंडेंट राकेश ने बताया कि ट्रेन में किऊल जंक्शन के पास से ही कुछ लोग मेरे बारे में बात कर रहे थे कि इसी व्यक्ति की सूचना से हमारी तस्करी की शराब पकड़ायी है. बाढ़ स्टेशन से पहले चार-पांच की संख्या में आये लोगों ने हथियार दिखाकर ट्रेन का चेन खींचा और मुझे उतारकर ले गये.शराब तस्करी की जब्ती की भरपाई में घटना को दिया गया अंजाम रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि ट्रेनों में पुलिस को चकमा देकर शराब लाने वाले तस्करों की सूचना देने के कारण बदले के लिए या नुकसान के भरपाई की नीयत से कोच अटेंडेंट का अपहरण किया गया था.

 

फिरौती के तौर पर अपहरणकर्ता ने राकेश से 1.50 की डिमांड की. जिसके बाद अटेंडेंट राकेश ने अपने रिश्तेदार को फोन करके 14 हजार रुपये अपहरणकर्ता के अकाउंट में भिजवाया.बरामद कोच अटेंडेंट की निशानदेही पर अपहरणकर्ता की हुई गिरफ्तारी रेल एसपी ने बताया कि 14 हजार अपहरणकर्ता के मोबाइल नंबर पर भेजने की जानकारी मिलते ही टीम ने तकनीकी मदद से दो अपहरणकर्ता को साउथ बिहार ट्रेन से गिरफ्तार किया. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर इस आपराधिक घटना में शामिल तीन अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

 

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान बाढ़ थाना के बुढ़नीचक निवासी 25 वर्षीय अभिषेक कुमार, दयाचक निवासी 21 वर्षीय मुकेश कुमार, लहेरिया पोखर निवासी अखिलेश कुमार, बेलछी थाना के लाखाचक निवासी कुंदन यादव, शेखपुरा निवासी 20 वर्षीय सोनू यदुबंशी के रूप में की गयी है.22.7 लीटर शराब, 2 देशी कट्टा, जिंदा गोली समेत 7 खोखा बरामद रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले गिरोह की गिरफ्तारी पर 22.7 लीटर विदेशी शराब, 32 बोर का 2 देशी कट्टा, जिंदा गोली, 7 खोखा, 1 लैपटॉप, 4 मोबाइल समेत 5 मोटरसाइकिल का लॉक बरामद किया गया है.

यह भी पढ़े

डीएम की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

फर्स्ट स्टेप स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

लायंस क्लब छपरा के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!