शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हुआ हरदियां का सुप्रसिद्ध  महावीरी अखाड़ा मेला

शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हुआ हरदियां का सुप्रसिद्ध  महावीरी अखाड़ा मेला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड का सुप्रसिद्ध हरदियां  महावीरी अखड़ा मेला शांति व सौहार्द पूर्वक सम्पन्न हो गया। इसमें बड़हरिया,कोइरीगांवा,चैनछपरा,कुड़वा,कुवहीं,सदरपुर, लौवान पिपराही, तीनभीड़िया, हथिगाईं, पड़रौना, हरदियां सहित दर्जनभर गांवों का  महावीरी अखाड़ा हरदियां स्थित शिवमंदिर के परिसर में पहुंचा। इनमें अधिकांश महावीरी अखाड़े हाथी,घोड़े,बैंड बाजे आदि साथ करबाला बाजार पहुंंचे। प्रशासन ने करबला बाजार चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखा था। इसके तहत करबाला बाजार पर अखाड़ा को ससमय व संयमित ढंग से पास करने के लिए प्रशासन द्वारा लक्ष्मण रेखा बनाया गया था।लक्ष्मण रेखा के पास जिले के तमाम पदाधिकारियों सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था।

प्रशासन ने सभी अखाड़ों को लक्षमण रेखा को पास करने के लिए समय निर्धारित कर रखी था,ताकि अफरातफरी का माहौल उत्पन्न नहीं हो सके। इस दौरान कोइरीगांवा और सदरपुर का अखाड़ा जुलूस नमाज के पूर्व लक्ष्मण रेखा पार कर गया। लेकिन कुवहीं, तीनभीड़ियां, पिपराहीं सहित अन्य अखाड़े नमाज के बाद लक्ष्मण रेखा के बाद निकले गये। साथ ही, हरदियां टोले करबला की मस्जिद के पास से एक-एक करके अखाड़े गुजारे जा सके और नमाज में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो। वहीं जिला प्रशासन ने  बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला की मस्जिद के पास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था,जिसमें सैफ और आरएएफ के जवान बड़ी संख्या में तैनात थे।

वहीं बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला स्थित मस्जिद के ईर्दगिर्द के घरों पर पुलिस के जवान कैमरामैन के साथ तैनात थे। वहां पर प्रशासनिक तौर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती  के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इतना ही नहीं, करबाला बाजार, हरदिया टोला मस्जिद , चैन छपरा मस्जिद के पास पुलिस बल को तैनात की गई थी ।चैन छपरा, करबाला बाजार, बड़हरिया मस्जिद के पास,तिमुहानी  के पास अखाड़ों की गतिविधियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे।

पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी सौपी गई थींं। इसकी देखरेख औल निगरानी डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, एसडीओ सदर सुनील कुमार, एसडीपीओ फिरोज आलम, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीपीआरओ सूरज कुमार, आरओ राकेश आनंद, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार, दरौली,गुठनी,सीवान सदर आदि बीडीओ और सीओ के अलावे जिले के विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ तैनात थे। इसके अलावा भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि, बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र, राजद नेता मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, जदयू अमीरुल्लाह सैफी, मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार बाल्मीकि, पूर्व जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद मीठू बाबू, सरपंच संघ अध्यक्ष झगरु यादव, जदयू नेता मुर्तजा अली पैगाम, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, लक्की बाबू,महताब खान, अरविंद श्रीवास्तव, अली इमाम खान, मुज़फ्फर हुसैन, डॉ फैसल महमूद,पूर्व मुखिया इकबाल अहमद, बीडीसी सदस्य मकसूद आलम, शब्बीर खान,पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, सूफी शमशाद अहमद आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

डेंगू से बचाव के लिए पांच गांवो में स्वास्थ्य विभाग ने कराया फॉगिंग

सीवान :  रघुनाथपुर के दो पंचायतों में हुआ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मीडिया के प्रभावी स्व-नियमन का समर्थन क्यों किया जा रहा है?

उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर क्या चर्चा है?

मशरक  की खबरें :  जन संवाद आयोजित कर अधिकारियों ने  ग्रामीणों की सुनी समस्‍याएं   

मशरक  की खबरें :  जन संवाद आयोजित कर अधिकारियों ने  ग्रामीणों की सुनी समस्‍याएं   

Leave a Reply

error: Content is protected !!