देशभर में बकरीद की धूम,कोरोना संक्रमण के बीच मनाया जा रहा त्योहार.

देशभर में बकरीद की धूम,कोरोना संक्रमण के बीच मनाया जा रहा त्योहार.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

देशभर में बुधवार को ईद-अल-अजाह यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण ज्यादातर लोगों ने आज घर पर ही नमाज पढ़ी। वहीं, कई राज्यों से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जहां लोगों ने मस्जिद में जाकर नमाज अदा की, हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया। आइए देखते हैं बकरीद की कुछ खास तस्वीरें-

– जम्मू-कश्मीर में COVID-19 के कारण पूरे श्रीनगर में सीमित सभाओं में ईद-अल-अजाह मनाया गया। मस्जिद के एक कर्मचारी का कहना है, ‘सरकार के नियमों के अनुसार, बड़ी मस्जिदें बंद हैं। छोटे समुदायों की मस्जिदों में नमाज पढ़ी जा रही है। हम प्रार्थना करते हैं कि अल्लाह हमें कोरोना महामारी से बचाए।’

jagran

– गुजरात के जामा मस्जिद में लोगों ने नामज अदा की।

jagran

– मस्जिद के इमाम ने कहा, सीमित संख्या में ईद मनाने में सक्षम होने के लिए हम अल्लाह के शुक्रगुजार हैं। अच्छी व्यवस्था करने के लिए मैं पुलिस का आभारी हूं।

jagran

– कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने घर पर ही नमाज अदा की।

 

jagran

– ईद-अल-अजाह के मौके पर केरल के तिरुवनंतपुरम के पलायम जुमा मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल के अनुसार नमाज अदा की गई।

jagran

– महाराष्ट्र में बकरीद पर कोई सामूहिक सभा नहीं होने के COVID प्रोटोकॉल के अनुरूप मुंबई की माहिम दरगाह के बाहर पुलिस बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

jagran

– जम्मू-कश्मीर की तावी ब्रिज मस्जिद में ईद-अल-अजाह के मौके पर लोगों ने नमाज अदा की।

jagran

– पंजाब में बकरीद पर अमृतसर की खैरुद्दीन मस्जिद में नमाज अदा की गई।

jagran

बता दें कि बकरीद के दिन सबसे पहले नमाज अदा की जाती है। इसके बाद बकरे या तुंबे-भेड़ की कुर्बानी होती है। इसके गोश्त के तीन हिस्से किए जाते हैं। एक हिस्सा गरीबों, दूसरा हिस्सा दोस्तों व रिश्तेदारों और तीसरा हिस्सा अपने परिवार कि लए रखा जाता है।

मुस्लिम समुदाय के लोग अपना सबसे बड़ा त्योहार बकरीद मना रहे है। बकरीद के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द समेत कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद की मुबारकबाद देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘ईद मुबारक! ईद-उल-अधा की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और अधिक से अधिक अच्छे की सेवा में समावेश की भावना को आगे बढ़ाए।’

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट किया, सभी देशवासियों को ईद मुबारक। ईद-उज-जुहा एक समावेशी समाज में एकता और बंधुत्व के लिए प्रेम और बलिदान की भावना के प्रति सम्मान व्यक्त करने और एक साथ काम करने का त्योहार है। आइए हम कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करने और सभी की खुशी के लिए काम करने का संकल्प लें।कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी ईद के इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, सभी भाईयों बहनों को ईद मुबारक।

बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहते हैं। आज के पर्व पर बकरे की कुर्बानी दी जाती हैं। रमजान के पाक महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जाता हैं। यह त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जा ता है। पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से कोरोना नियमों का पालन करते हुए ईद मनाई गई थी, जो इस साल भी देखने को मिलेगा।

आपकों बता दें कि मुस्लिम समुदाय में ईद तीन अलग-अलग प्रकार की होती है, जैसे ईद-उस-फितर, ईद-अल-अजहा और ईद-ए-मिलाद हैं। यह सभी त्योहर भाईचारे और इंसानियत का पैगाम देते है। मुस्लिमों में आज के दिन कुर्बानी दी जाती है, इसलिए इसे ईद-ए-कुर्बा भी कहते हैं। ईद-ए-कुर्बां का मतलब है ‘बलिदान की भावना’ और ‘क़र्ब’ नजदीकी या बहुत पास रहने को कहते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!