भोजपुरी समाज को नई राह दिखाती है फिल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’ : मनोज भावुक

भोजपुरी समाज को नई राह दिखाती है फिल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’ : मनोज भावुक

मनोज भावुक ने कहा – परिवार संग देखने योग्य है ‘आपन कहाये वाला के बा’

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

गीतकार-अभिनेता मनोज भावुक बोले, भोजपुरी सिनेमा का गौरव लौटाएगी ‘आपन कहाये वाला के बा’

‘आपन कहाये वाला के बा’ बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है : मनोज भावुक

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर,  एकमा, (सारण)।

वरिष्ठ साहित्यकार व अभिनेता मनोज भावुक ने कहा है कि भोजपुरी सिनेमा पर लगे कलंकों को मिटाने और सकारात्मक पहचान दिलाने की क्षमता हाल ही में प्रदर्शित फ़िल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’ में है, जिसका वह स्वयं हिस्सा हैं। जिसके लिए सभी गीतों को उन्होंने खुद लिखा है।

मनोज भावुक ने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह पारिवारिक और सार्थक है, जिसे पूरा परिवार निःसंकोच साथ बैठकर देख सकता है। इसमें न तो अनावश्यक दृश्य हैं और न ही फालतू संवाद। फ़िल्म गीत-संगीत, कथा-पटकथा, अभिनय व निर्देशन के दम पर दर्शकों को बांधने में सफल है।

उन्होंने निर्देशक रजनीश मिश्रा और कलाकारों की तारीफ़ करते हुए कहा कि बिना किसी तथाकथित स्टार के भी फ़िल्म सफल हो सकती है, अगर उसकी प्रस्तुति सशक्त हो। इस फ़िल्म के जरिये भोजपुरी समाज को एक नई राह दिखाने और जोड़ने-संवारने का प्रयास किया गया है।

 

श्री भावुक ने कहा कि वे केवल अभिनेता होने के नाते नहीं बल्कि दर्शक के तौर पर भी फ़िल्म देखकर संतुष्ट हैं। उन्होंने भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों से अपील की है कि वे फ़िल्म अवश्य देखें और अपनी बेबाक प्रतिक्रिया दें। उधर फिल्म को यूट्यूब लिंक के माध्यम से देखने के बाद शिक्षाविद व पत्रकार के. के. सिंह सेंगर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भोजपुरी सिनेमा व समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल है फिल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’।

यह भी पढ़े

ग्रामीण डॉक्टर की निस्वार्थ सेवा से कालाजार पर ‘कसता शिकंजा’

सेवा पर्व के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

पटना के इंस्पेक्टर की डेंगू से मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

मन की बात@ पीएम मोदी अपने उद्मेंबोधन में स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया

सीवान में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम आयोजित

देश के साथ साथ आज बिहार में भी कनेक्टिविटी में सुधार की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप एनडीय ने बेगूसराय जिले में गंगा नदी पुल का किया उदघाटन – अरबिंद मेनन

मढ़ौरा में जदयू का मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ कार्यकर्ताओं के भीड़ ने तोड़ा सारा रिकार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!