अमनौर हरनारायण पंचायत के मुखिया पति स्व. वीरेंद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि मनाई गयी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत के मुखिया पति स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह की प्रथम पुण्यतिथि सोमवार को उनके आवासीय परिसर में आयोजित की गई। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, प्रबुद्धजनों और बुद्धिजीवियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्व. वीरेंद्र सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा समाज और पंचायत के विकास के लिए समर्पित रहे। उनकी सादगी और मिलनसार स्वभाव के कारण वे सबके प्रिय थे।
इस अवसर पर मुखिया पुत्र पूर्व सरपंच संजीव सिंह मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह जनसुराज पाटी के वरिष्ठ नेता प्रियरंजन सिंह युवराज , राजन सिंह, रितेश भारद्वाज और वर्तमान मुखिया डॉ. निर्मला सिंह समेत क्षेत्र के सैंकड़ो सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।