आज ही पहले सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, कैसे?

आज ही पहले सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

क्या होता है सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

साल 2016 का सितंबर माह… 18 सितंबर को आतंकी हमले में जम्मू के उरी में तैनात 18 जवान बलिदान हो गए थे। इसके बाद से ही भारत की सेना को चैन नहीं मिल रहा था और इसका नतीजा मात्र 11 दिनों में भारत के पहले ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के तौर पर देखने को मिला। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और NSA अजित डोभाल से आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग और DGMO लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बात की। इन्होंने मिलकर पाकिस्तान को करारा जवाब देने के सभी आप्शन पर विचार किए और तब कहीं जाकर प्लानिंग हुई इस मिशन की।

चार घंटों तक चले इस मिशन में भारत के 150 कमांडो ने आतंकियों का काम तमाम कर दिया था। सरकार का संकेत पाते ही उरी हमले के लिए पाकिस्तान से बदले की बाट जोह रहे भारतीय सेना एक्टिव हो गई। उरी हमले के बाद 11 दिनों में ही जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया।

साल 2016 के 28-29 सितंबर की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर मौजूद सभी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस बात की जानकारी तत्कालीन DGMO लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह (Lt General Ranbir Singh) ने दी। 29 सितंबर को उन्होंने इस बात का सार्वजनिक तौर पर एलान किया कि भारत ने नियंत्रण रेखा पर बने आतंकी लान्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक किया, जिसमें सभी आतंकियों व उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद करने में सफलता मिली।

मिशन पर गए थे 25 कमांडो

सर्जिकल स्ट्राइक के मिशन में 25 कमांडो शामिल थे। उन्हें अतिरिक्त सहायता देने के लिए नियंत्रण रेखा पर 150 कमांडो मौजूद थे। मिशन पर जवानों को भेजने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिवंगत रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग, डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और उत्तरी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल दीपेंद्र सिंह हुड्डा की दिल की धड़कनें तेज थीं, सभी हर पल के अपडेट का मानिटरिंग कर रहे थे। साथ ही इस मिशन को पूरा कर सेना के जवानों की सकुशल वापसी की कामना कर रहे थे।

jagran

चार आतंकियों ने उरी में किया था हमला

18 सितंबर 2016 को जम्मू के उरी में भारतीय सेना की 12वीं ब्रिगेड के प्रशासनिक स्टेशन पर जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में भारत के 18 जवान बलिदान हो गए थे। हालांकि, सेना ने आतंकियों पर फायरिंग की थी, जिसमें सभी आतंकी ढेर हो गए थे। इनके पास से मिले हथियारों में एक GPS सेट भी था जिससे पता चला कि इनका लिंक पाकिस्तान से है।

सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब होता है एक ऐसा सैन्य हमला जिसमें किसी खास लक्ष्य को निशाना बनाया जाए. दरअसल जहां भी सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग होती है वहां पहले दुश्मन के लोकेशन की पुख्ता जानकारी इकट्ठा की जाती है. और एक-एक बारीकियों का ख्याल रखकर, एकदम सटीक हमला किया जाता है.

दुश्मन के इलाके के चप्पे-चप्पे की खबर रखी जाती है और पहले से ही तय हो जाता है कि कैसे पूरे ऑपरेशन को अंजाम देना है.आम तौर पर सर्जिकल स्ट्राइक में हवाई हमले होते हैं लेकिन इसका कोई तय तरीका नहीं है. जरुरत पड़ने पर सर्जिकल स्ट्राइक और जमीनी या पानी के रास्ते भी अंजाम दिया जा सकता है.

भारत के दावे से पाकिस्तान ने किया था इनकार

पाकिस्तान को भारत की इस प्रतिक्रिया की जरा भी उम्मीद नहीं थी। सर्जिकल स्ट्राइक से दंग पाकिस्तान ने 30 सितंबर 2016 को भारत के इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि नियंत्रण रेखा पर मौजूद आतंकियों व उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था, ‘भारतीय सेना ने बीती रात LoC पर छिटपुट फायरिंग की। यदि भारत ऐसा दोबारा करने की कोशिश करता है तो हम इसका जवाब देंगे। वह बस अपनी मीडिया और देश की जनता को खुश करने के लिए ये सब कर रहा है।’

इसे कहते हैं सर्जिकल स्ट्राइक
– जिस जगह हमला होना है, उसकी पूरी जानकारी जुटाई जाती है.
– उसी के हिसाब से हमले की प्लानिंग की जाती है.
– सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के लिए कमांडो दस्ता तैयार किया जाता है.
– बहुत ही गोपनीय तरीके से हेलीकॉप्टर से कमांडो दस्ते को टारगेट तक पहुंचाया जाता है.
– फिर होता है दुश्मन पर चौतरफा हमला.

 – दुश्मन को संभलने के मौका दिए बगैर उसे घेरकर वहीं तबाह कर दिया जाता है.
– हमले को अंजाम देने के बाद कमांडो जिस तेज़ी से गए थे उसी तेज़ी से वापस लौट आते हैं.
– सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान इस बात का ख़ास खयाल रखा जाता है कि आसपास रहने वाले लोगों, इमारतों और गाड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे.
इससे पहले कब हुई सर्जिकल स्ट्राइक?
– NSCN के आतंकियों ने 4 जून 2015 को मणिपुर के चंदेल में फौज की टुकड़ी पर हमला किया था.
– इस आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हुए थे.
– 10 जून 2015 को इस हमले का बदला लेने के लिए भारतीय जवानों ने म्यांमार की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.
– तब फौज ने म्यांमार में दाखिल होकर आतंकी संगठन NSCN के टेरर कैंप को तबाह किया था.
– पिछले साल ही पाकिस्‍तान के खिलाफ भी भारतीय सेना ने सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!