नवविवाहिता की हत्या मामले में लड़की के भाई ने कराई प्राथमिकी एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही अभिमान गांव में एक नवविवाहिता महिला की हुई हत्या के मामले में हुई प्राथमिकी।परसा थाना क्षेत्र के बनकेरवा परसा गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बहन के पति सास ससुर उनके भाई मामा समेत नौ लोगो को नामजद अभ्युक्त बनाया है।
इनका आरोप है कि मेरी बहन सरस्वती कुमारी उम्र 25 वर्ष की शादी अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही अभिमान गांव के साधु राय के पुत्र पप्पू कुमार राय के साथ मई 2025 में हिन्दू रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ।शादी के बाद बहन के ससुराल वालों ने प्रतारित करने लगे।
कहते थे कि तुम्हारा भाई दहेज कम दिया है।दो लाख रुपया एक बुलेट मांगने का दबाव बनाने लगे।नही मांगने पर तुम्हारी हत्या कर अपने लड़के की शादी दूसरे जगह कर देने की धमकी दे रहे थे।17 नवम्बर को गांव के लोगो ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन की हत्या कर शव को घर मे छोर घर वाले फरार है।
सूचना पाकर पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुचा।थाना अध्यक्ष हेमन्त कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत के आधर पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया।त्वतरित करवाई करते हुए एक आरोपी साधु राय को गिरफ्तार कर पुलिस छपरा जेल भेज दिया।अन्य आरोपी घर छोड़ फरार है।


