थानेसर शहर में विकास कार्यों के लिए सरकार ने दिया 125 करोड़ का बजट : सुभाष सुधा

थानेसर शहर में विकास कार्यों के लिए सरकार ने दिया 125 करोड़ का बजट : सुभाष सुधा

शहर के 32 वार्डों में समान रूप से किया जाएगा विकास कार्य : माफी ढांडा
नगर परिषद की अध्यक्षा माफी ढांडा को पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बिठाया चेयरमैन की कुर्सी पर
नप कार्यालय में हवन यज्ञ व पूर्जा अर्चना के साथ पार्षदों और चेयरमैन ने शुरू की नई पारी की

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई माह पहले थानेसर शहर में गलियों, नालियों, सीवरेज और पीने के पानी सहित अन्य विकास कार्यों के लिए लगभग 125 करोड का बजट जारी किया था। अब चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस राशि से विकास कार्य किए जाएंगे। इस शहर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्ग दर्शन में तीन गुणा तेज गति के साथ विकास कार्य होंगे और नव निर्वाचित नगर परिषद की अध्यक्षा माफी ढांडा की देख रेख में सभी 32 वार्डों में विकास कार्य करवाए जाएंगे।

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा वीरवार को नगर परिषद कार्यालय में नव निर्वाचित अध्यक्षा माफी ढांडा और 32 पार्षदों की ताजपोशी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने नव निर्वाचित नगर परिषद की अध्यक्षा माफी ढांडा को चेयरमैन की कुर्सी पर बिठाया।

इस दौरान पूर्व नप अध्यक्षा उमा सुधा, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष साहिल सुधा, युवा भाजपा नेता मलकीत ढांडा ने नव निर्वाचित अध्यक्षा माफी ढांडा व सभी 32 पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस ताजपोशी से पहले नगर परिषद परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस हवन यज्ञ में सभी ने आहुति डाली और नई पारी की शुरूआत करने के साथ-साथ थानेसर के लोगों की सेवा करने का संकल्प भी लिया।

पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में थानेसर शहर के विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा करीब 125 करोड रुपए का बजट उपलब्ध करवाया गया था। इस बजट से विकास कार्यों को पूरा करने के लिए योजना भी तैयार की गई थी। अब नवनियुक्त अध्यक्षा माफी ढांडा के देख रेख में इन विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में थानेसर में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है इसलिए तीन गुणा तेज गति से विकास कार्य किए जाएंगे।

सभी मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम करेंगे और सभी वार्डोँ में समान रूप से विकास कार्य किया जाएगा।
नवनिर्वाचित चेयरमैन माफी ढांडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, थानेसर की जनता और सभी 32 पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी 32 वार्डों में सबका साथ सबका विकास की नीति को आधार मानकर विकास कार्य करवाए जाएंगे और पारदर्शिता के साथ सभी कार्य पूरे होगे।इसके साथ ही भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टोरलेंस की पॉलिसी को अपनाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में पूर्व नपा अध्यक्षा उमा सुधा और भाजपा युवा नेता साहिल सुधा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सभी नगर पार्षद और कमेटी के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!