जो भारत के हित में होगा, वही सरकार करेगी- पीएम मोदी

जो भारत के हित में होगा, वही सरकार करेगी- पीएम मोदी

पीएम मोदी अपने 51वें काशी दौरे पर वाराणसी पहुंचे

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी का ये 51वां काशी दौरा है। वाराणसी में पीएम मोदी ने 565.35 करोड़ लागत की पूर्ण कुल 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी क‍िसानों को क‍िसान सम्‍मान‍ न‍िधि‍ की 20 वीं क‍िस्‍त जारी की। काशी की धरती से पीएम मोदी ने टैरिफ वाले मसले पर अप्रत्यक्ष तौर से ट्रंप को जवाब भी दे दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक कहा कि हम वही करेंगे जो भारत के हित में होगा।

पीएम मोदी ने दिया सीधा संदेश

काशी में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था संकट से गुजर रही है, भारत को भी अपने आर्थिक हितों के प्रति सतर्क रहना होगा।उन्होंने कहा कि वैश्विक अस्थिरता का माहौल है। सभी देश अपने-अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और इसीलिए भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा।

‘स्वदेशी उत्पादों के प्रति लें संकल्प’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश के सर्वोत्तम हित में हर संभव प्रयास कर रही है। जो लोग देश का भला चाहते हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना चाहते हैं, चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल हो, उन्हें अपने मतभेद भुलाकर स्वदेशी उत्पादों के प्रति संकल्प लेना चाहिए।

‘लोकल के लिए वोकल बनने की जरूरत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम केवल वही चीजें खरीदेंगे जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हैं। हमें लोकल के लिए वोकल बनने की जरूरत है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जो भारत के हित में होगा, वही काम सरकार करेगी।

व‍िपक्ष पर ही हमलावर नहीं थे बल्‍क‍ि वैश्‍वि‍क अर्थव्‍यवस्‍था से लेकर पाक‍िस्‍तान को भी कड़ा संदेश द‍िया। पीएम ने ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसद का टैर‍िफ लगाने पर ब‍िना नाम ल‍िए ही वैश्‍व‍िक अर्थव्‍यवस्‍था को म‍िलने वाले चुनौत‍ियों से न‍िपटने के ल‍िए स्‍वदेशी अपनाने का तरीका सुझाया। बताया क‍ि वह उत्‍पाद खरीदें ज‍िसमें क‍िसी भारतीय का पसीना शाम‍िल हो।

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने सबसे पहले सावन माह में बाबा व‍िश्‍वनाथ और मारकंडेय महादेव के दर्शन की इच्‍छा का ज‍िक्र क‍िया और मंच से ही मां गंगा और बाबा व‍िश्‍वनाथ को नमन क‍िया। कहा क‍ि आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई। उनके पीड़ित परिवारों की वेदना से मन व्यथित था। काशी के मेरे मालिकों अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का मैंने जो वचन दिया था उसे पूरा किया। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं आपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।

उन्‍होंने व‍िरोध‍ियों पर सम्‍मान न‍िध‍ि को लेकर अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया। जो ज‍ितना प‍िछड़ा उसे उतनी ही अध‍िक प्राथम‍िकता सरकार में दी जाती है। एनडीए सरकार पूरी ताकत से क‍िसानों के साथ खड़ी है। खेतों तक पानी पहुंचे इसल‍िए लाखों करोड़ की स‍िंंचाई योजना चलाई जा रही है। किसानों के ल‍िए फसल बीमा योजना शुरू की गई है। पौने दो लाख करोड़ से अध‍िक रुपये इसमें क‍िसानों को द‍िया जा चुका है। फसल की सही कीमत और एमएसपी में र‍िकार्ड बढ़ोत्‍तरी हुई है।

जनधन योजना वाले खातों का कराएं केवाइसी

आपको पता है जनधन योजना के तहत देश में 55 करोड़ गरीबों के खाते खोले गए। ज‍िनको बैंक का दरवाजा नहीं नसीब था वहां यह योजना काम कर रही है। इस योजना को हाल में ही दस साल पूरे हुए हैं। बैंक‍िंंग क्षेत्र का न‍ियम है कि‍ दस साल बाद बैंक खातों का दोबारा केवाइसी करवाना जरूरी होता है। आप बैंक में जाएं करें या न करें पहले आपको करना है।

आपका भार कम करने के ल‍िए बैंक वालों से कहा क‍ि लोग आएं केवाइसी करें, जागरुक करना है। हम लोग अभ‍ियान चला सकते हैं। आज उन्‍होंने ऐसा काम उठाया है जो गर्व से भर देता है। दस साल बाद घर से केवाइसी कर सकेंगे। बैंक स्‍वयं ग्राम पंचायत तक पहुंच रहे हैं वहां पहुंचकर मेला लगा रहे हैं। एक लाख ग्राम पंचायत में कैंप और मेला लगा चुके हैं। लाखों लोग दोबारा केवाइसी करवा चुके हैं।

आत्‍मन‍िर्भर भारत का दुन‍िया ने देखा सामर्थ्‍य

पाक‍िस्‍तान दुखी है सभी को पता है लेक‍िन कांग्रेस और सपा को परेशानी हो रही है। हमारी सेना का पराक्रम और बहनों के स‍िंंदूर को तमाश कहने वाले न‍िर्लज्‍ज लोग पीछे नहीं हैं। यह सपाई संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंक‍ियों को क्‍यों मारा। आतंक‍ियों को मारने के ल‍िए क्‍या इंतजार करना चाह‍ि‍ए। उनको भागने का मौका देना चा‍ह‍िए क्‍या।

बम धमाकों में ल‍िप्‍त लोगों के मुकदमे वापस लेते थे अब मारे जाने पर परेशानी हो रही है। इन लोगों को काशी की धरती से कहना चाहता हूं क‍ि यह नया भारत है। नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और दुश्‍मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है। आपरेशन स‍िंंदूर के दौरान भारत के स्‍वदेशी हथ‍ियार की ताकत दुन‍िया ने देखी है। एयर ड‍िफेंस स‍ि‍स्‍टम, म‍िसाइल और ड्रोन ने आत्‍मन‍िर्भर भारत को दुन‍िया के सामने स‍िद्ध क‍िया है।

क‍िसान, लघु उद्योग, युवाओं के रोजगार का हित सर्वोपर‍ि

सेवापुरी में महात्‍मा गांधी का सपना साकार हुआ। काशी के बुनकरों के साथ भदोही के बुनकर भी जुड़ रहे हैं। बनारसी स‍िल्‍क और भदोही के कारीगरों को फायदा होगा। बौद्ध‍िक जनों की नगरी काशी है। आपका ध्‍यान वैश्‍व‍िक हालातों पर ले जाना चाहता हूं। आज अर्थव्‍यवस्‍था आशंकाओं से गुजर रही है। दुन‍िया के देश अपने अपने हि‍तों पर फोकस कर रहे हैं। भारत को दुन‍िया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने जा रहा है। देश को अपने आर्थ‍िक हि‍त को लेकर सजग रहना है। क‍िसान, लघु उद्योग, युवाओं के रोजगार हमारे ल‍िए सर्वोपर‍ि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!