
नव साक्षर महिलाओं की महापरीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन ( बिहार)।
सीवन जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न संकुलों पर रविवार को नवसाक्षर महिलाओं ने साक्षरता परीक्षा में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और महिलाओं की भागीदारी बढ़ने का यह सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर महिलाओं की भीड़ देखी गई, जहां वे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने पहुंचीं।
बगौरा संकुल L.B. S.H.सह इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक श्री प्रवीण तिवारी व CRC विजय साह के नेतृत्त्व में परीक्षा केंद्र पर स्थानीय तालिमी मरकज और टोला सेवकों द्वारा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया गया। सभी परीक्षार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संकुल स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया था। परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रों पर निगरानी भी की गई। परीक्षा में मुख्य रूप से पढ़ना, लिखना, गणित की मूलभूत योग्यता तथा दैनिक जीवन में उपयोगी व्यवहारिक ज्ञान से जुड़े प्रश्न शामिल थे।

परीक्षा में शामिल नवसाक्षर महिलाओं ने बताया कि सरकार और शिक्षा विभाग की पहल से उन्हें दोबारा पढ़ाई करने का अवसर मिला है, जिससे उनके भीतर आत्मविश्वास बढ़ रहा है। कई महिलाओं ने कहा कि साक्षर होने से अब वे अपने बच्चों की पढ़ाई में भी सहयोग कर पा रही हैं और दैनिक कार्यों में भी आत्मनिर्भर महसूस कर रही हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार साक्षरता मिशन के तहत नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि समाज के हर वर्ग को शिक्षा से जोड़ा जा सके। दारौंदा प्रखण्ड में इस अभियान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा परिणाम जल्द ही प्रकाशित किए जाएंगे और उत्तीर्ण महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
साक्षरता परीक्षा के सफल आयोजन ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं अब शिक्षा के महत्व को समझते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो रही हैं। यह प्रयास जिले में साक्षरता दर बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

