उगते सूरज को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ पूजा का महापर्व
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर में लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ हो गया। छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। प्रखंड क्षेत्र के पर्यटन स्थल बडा पोखरा, बसंतपुर तालाब, परशुरामपुर, राम-जानकी मंदिर पोखरा पहाड़पुर, गौसी अमनौर, पुरैना, हुस्सेपुर, रसुलपुर, झखडा, महीनदी धरहरा, बगही, कुआरी, अपहर शिवालय तालाब समेत अन्य छठ घाटों पर हजारों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बने छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए। रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सज गए। उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया।
अमनौर पर्यटन स्थल बडा पोखरा परिसर में छठ पूजा समिति द्वारा साफ-सफाई, लाइट, बेरीकेडिंग एवं भव्य सूर्य देवता प्रतिमा व पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम देवी जागरण प्रस्तुत कर लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। मौके पर प्रशासन के अधिकारियों, मेडिकल टीम, बोटीग के साथ गोताखोर मुस्तैद दिखे।
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में छठ घाटों के अलावे कई तालाबों में भी सुबह 4 बजे से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा। लोग पहुंचते रहे और छठ घाटों पर प्रसाद के सूप और डालों को सजाकर लोग रखते गए। छठ व्रत करने वाले व्रती पानी में उतर कर भगवान भास्कर के उगने का इंतजार करते दिखे और इस दौरान छठव्रती सूर्य की उपासना करते नजर आए।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : महापर्व छठ के उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न
सीवान की खबरें : सिसवन में छठ पूजा को लेकर किये गये थे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
28 अक्टूबर 📜 समाज सेविका ‘भगिनी निवेदिता’ की जयंती पर विशेष
पुण्यतिथि पर याद किए गए बालिका उच्च विद्यालय के संस्थापक सचिव केशवचंद्र वर्मा
आसमान में छाए बादलों ने छठ व्रतियों की ली परीक्षा
सात दलों के महागठबंधन ने जारी किया 32 पेज का घोषणा पत्र, जनता से किये 25 वादे


