श्री साहेब बाबा धाम पर 29 मई से महा महोत्सव होगा प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के श्री साहेब बाबा धाम पर 5 जून को होने वाले महा महोत्सव का आगाज 29 मई से होगा। महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि इस महा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए देश के कोने-कोने से साधु संतों का आने का सिलसिला जारी हो गया है। विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक संगठनों से जुड़े साधु संत इस महोत्सव में सम्मिलित होंगे, जिसमें हिंदू धर्म के प्रमुख संत और महात्मा शामिल होंगे।
साधु संतों को ठहरने के लिए विशेष फूस की पलानी नुमा घर बनाई गई है, जिसमें उनकी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाएगा। महोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि यह महोत्सव धार्मिक और आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें साधु संतों और श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।मौके पर श्री श्री 108 महंत कृष्णकांत दास जी महाराज अयोध्या धाम,श्री श्री 108 महंत राम प्रिय दास जी महाराज,श्री श्री 108 महंत दीप दास जी महाराज ,श्री श्री 108 महंत राम दास जी महाराज,श्री श्री 108 महंत गोबर्धन दास जी महाराज,श्री श्री 108 महंत शरवेश्वर दास जी महाराज,श्री श्री 108 महंत ब्रजेश दास जी महाराज,श्री श्री 108 महंत डॉ अशोक दास जी, श्रीनिवास सिंह उर्फ मोहन जी, आशुतोष सिंह उर्फ अमीन साहब,रूपेश दुबे, डॉ संजीव कुमार सिंह छोटू,सरवन सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
बैंक परिसर से ठग ने पैसा गिनने के दौरान उड़ाए ₹25,500 रुपये
श्रीरुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर
जिलाधिकारी ने आयुष्मान प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सिसवन की खबरें : भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित