संस्कृति, संवेदना व समृद्ध परंपरा का हुआ संगम स्थल हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का भव्य शुभारंभ

संस्कृति, संवेदना व समृद्ध परंपरा का हुआ संगम स्थल हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का भव्य शुभारंभ

आधुनिकता स्वरूप के साथ अपनी पारंपरिक आत्मा को अब भी संजोए हुए है विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला: राजीव रौशन

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा/सोनपुर (सारण)।

 

आस्था, परंपरा और संस्कृति के संगम स्थल हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का रविवार को भव्य उद्घाटन हुआ। प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर मेला का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला ने समय के साथ अपने स्वरूप को आधुनिकता से जोड़ा है, लेकिन अपनी पारंपरिक आत्मा को अब भी संजोए हुए है।

उन्होंने कहा कि आज जब लोगों का जीवन आभासी दुनिया (वर्चुअल वर्ल्ड) से जुड़ चुका है, ऐसे समय में सोनपुर मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत, मानवीय संबंधों और लोक परंपरा को जीवंत रखने का कार्य करता है। बदलते स्वरूप के साथ इस मेला को नई ऊंचाई और पहचान देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

 

बिहार की पहचान, परंपरा और वैभव का प्रतीक: डीआईजी

डीआईजी नीलेश कुमार ने कहा कि सोनपुर मेला सदियों से बिहार की पहचान रहा है और इसका वैभव आज भी उतना ही आकर्षक और जीवंत है। यह न सिर्फ व्यापार और आस्था का केंद्र है, बल्कि लोकसंस्कृति की निरंतरता का प्रतीक भी है।

 

विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला से सजेगा मेला: अमन समीर

जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि इस वर्ष मेला को और आकर्षक बनाने के लिए हर आयु वर्ग के लोगों के लिए विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला रखी गई है।

पहली बार आयोजित हो रहा “सोनपुर आइडल”, जिसका ऑडिशन राउंड पूरा हो चुका है और फाइनल राउंड मुख्य मंच पर होगा। बच्चों के लिए “माइंड फेस्ट”, कलाकारों के लिए “क्राफ्ट प्रदर्शनी”, पारंपरिक घुड़दौड़ व नौका दौड़, साहित्य प्रेमियों के लिए पुस्तक मेला व सोनपुर लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और कला के प्रदर्शन का सशक्त मंच साबित होगा। उन्होंने पर्यटन विभाग के सहयोग की सराहना की और मेला को सफल बनाने में जनता की सहभागिता की अपील की।


मेला क्षेत्र में सुरक्षा व यातायात नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था: डॉ कुमार आशीष

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से विधि-व्यवस्था और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की ताकि मेला शांतिपूर्ण और आनंददायक वातावरण में संपन्न हो।

उद्घाटन समारोह में रही विशेष मौजूदगी:

उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत सोनपुर मेला पर आधारित एक लघु वृत्तचित्र के प्रदर्शन से हुई। कार्यक्रम के अंत में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, संयुक्त निदेशक पर्यटन राजेश रौशन, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था प्रमोद कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

यह भी पढ़े

पवन सिंह से शादी खुशी नहीं मजबूरी थी! ज्योति सिंह 

सुहागरात से पहले दूल्हे ने छोड़ी दुनिया, शौहर की मौत पर होश खो बैठी दुल्हन

कोर्ट में नाबालिक बेटों ने कहा, मां ने ही मेरे पिता को मारा; महिला और उसके दो प्रेमियों को हुई उम्रकैद की सजा

चीन से  MBBS की डिग्री लेकर तैयार करने लगा खतरनाक जहर

बिहार विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण का प्रचार बंद, 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को होगा मतदान

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी 98 वर्ष के हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!