महान शिक्षाविद् स्व. रामदेव पाण्डेयजी का आठवीं पुण्य तिथि  स्मृति दिवस के रूप में मनाया

महान शिक्षाविद् स्व. रामदेव पाण्डेयजी का आठवीं पुण्य तिथि  स्मृति दिवस के रूप में मनाया

कहा गया है कि कीजिए ऐसा कार्य जो इतिहास में दर्ज हो जाय : संत दामोदर दास जी महाराज

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के देवरिया गांव में मंगलवार को महान शिक्षाविद् स्व. रामदेव पाण्डेयजी का आठवीं पुण्य तिथि उसके शिक्षक पुत्र अखिश्वर पांडेय ने स्मृति दिवस के रूप में मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि ने कहा कि कीजिए ऐसा की इतिहास मे दर्ज हो जाय या लिखिए ऐसा जो करने योग्य बन जाए. उक्त बातें संत दामोदर दास जी महाराज ने देवरिया रामचंद्र पांडेय जी के दलान परिसर में कहीं. वे योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया द्वारा शिक्षा विद रामदेव पांडेय व माता राजपति देवी जी के आठवे स्मृति दिवस पर आयोजित ओपेन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित कर रहे थे.

 

उन्होने कहा कि अपने पूर्वजों को उनके स्मृति दिवस पर याद कर युवाओ के बीच प्रतियोगिता करा प्रेरणा देना सनातन परम्परा को और आगे बढ़ाना है.हमारी भारतीय संस्कृति ऐसी रही है कि हम अपने पूर्वजों को याद कर उनके कर्मों का अनुकरण करते हैं.कार्यक्रम के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका कार्य बेमिसाल है.अन्य लोगों को भी इससे सीखना चाहिए.कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य उमेश तिवारी ने कहा कि शिक्षा विद् के कीर्ति को आगे बढाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमनारायण सिंह ने कहा कि शिक्षाविद के पुण्यतिथि पर ऐसा कार्यक्रम करना समाज के लिए अनुकरणीय है.इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शिक्षक रामकुमार सिंह,एबी पी एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह,धीरज तिवारी,अविनाश तिवारी, अभिषेक कुमार, सूजीत दूबे ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों को अंग वस्त्र,ट्राफी मेडल,प्रतियोगी पुस्तके देकर सम्मानित किया गया.

 

प्रथम पुरस्कार सम्होता की अनुष्का कुमारी, कोपा की अनामिका कुमारी बनकटा की रोशनी कुमारी मंगोलापुर मठिया के सत्यम कुमार को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन अखिलेश्वर पांडेय व प्रिंस यादव ने किया.मौके पर प्रा शि संघ छपरा के मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह प्र अ बसंत प्रसाद,संजय सिंह राजकुमार सिंह चंदन तिवारी, लालू यादव अमनशर्मा,गुड़िया कुमारी,जयप्रकाश शाह डा विमलेश्वर पांडेय, मुन्ना पांडेय सहित दर्जनो गणमान्य भी थे.

 

यह भी पढ़े

वॉट्सऐप पर न भेजें प्री-अरेस्ट वारंट, सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को क्यों दिया ऐसा निर्देश

चचेरी बहन के साथ एक साल से लिव-इन में था टैक्सी ड्राइवर, कर दी खौफनाक मौत

सड़क पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

क्यों खास है NVS-02 सैटेलाइट?

घर घुसकर अपराधियों ने महिला को मार डाला, बचाने गए पति का भी सिर फोड़ा

बक्सर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़ :टेढ़की पुल से दो तस्कर गिरफ्तार, कंट्री मेड रिवॉल्वर बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!