जिस घर मे एक दिन पूर्व विवाह के मंगल गीत हो रहा था लोग खुशी से झूम रहे थे उसी घर के दूसरे दिन मच गई कोहराम

जिस घर मे एक दिन पूर्व विवाह के मंगल गीत हो रहा था लोग खुशी से झूम रहे थे उसी घर के दूसरे दिन मच गई कोहराम

चौठारी से आई महिला घर पर जैसे एकत्रित हुई अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन से अधिक महिला बच्चो को रौंद डाला,जहाँ एक बच्ची समेत तीन महिला की मौत हो गई।

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

एस एच 73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच ढोरलाही छपरा अभिमान के पास शनिवार की संध्या
तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित एसयूवी कार ने आधा दर्जन से अधिक लोगो को कुचलते हुए एक घर में जा टकराया।घटना से चारो तरफ चीख पुकार शुरू हो गई।लोगो के अचानक चीख पुकार से चारो तरफ
कोहराम मच गई।लोग बीच बचाव को दौरे।

 

आधा दर्जन से अधिक लोग खून से लतफत परे हुए थे।देख लोगो के होश उड़ गया।गाड़ी में दो बच्चे एक महिला पुरुष सवार थे।चारो को हल्की चोटे आई हुई है।गाड़ी के परचखे उर गई।
आनन फानन में घायलों को अमनौर परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।वही घटना स्थल के पास एक 5 वर्षीय लड़की तथा 45 वर्षीय महिला दादी पोती की मौत हो गई।

घायल सभी का स्थिति दैनीय बताई जाती है।मृतक महिला ढोरलाही छपरा अभिमान निवासी उपेंद्र राय की पत्नी 45 वर्षीय देव मुन्नी देवी वही इनकी पोती धर्मेन्द्र कुमार राय की 5 वर्षीय पुत्री दीपिका कुमारी बताई जाती है।वही पटना जाने के दौरान 55 वर्षीय फुलपतिया देवी पति कृष्णा राय की मौत हो गई।

वही घायलों में 40 वर्षीय उषा देवी पति पुनदेव राय ,38वर्षीय अकली देवी पति,पुलिस राय 8 वर्ष,विकास कुमार पिता तारकेश्वर राय,बताया जाता है।सभी का स्थिति दैनीय बताया जाता है।डॉ ने प्राथमिक उपचार कर सभी को पटना रेफर कर दिया।तीन लोगों की मौत व आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुषों के घायल होने की घटना से गांव में मातम छा गया है।घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फुट पड़ा।लोग सड़क पर बास के बल्ले व शव रख सड़क पूर्ण रूप से जाम रखा।घटना को सुन अमनौर मढ़ौरा भेल्दी परसा मकेर थाना के पुलिस मौके पर पहुँच घटना के तहकीकात में जुटी हुई है।

शादी के दूसरे दिन महिला चौठारी की रश्म कर दरवाजे पर आई हुई थी।मौत का पहाड़ टूट पड़ा

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चंद्रदिप राय के पुत्र की शादी 7 मार्च का था।बराती के वापस आने पर महिलाओ ने चौ ठा री की रश्म कर घर के दरवाजे पर आई हुई थी।अचानक तेज रफ्तार में सोनहो की तरफ से आ रही अनियंत्रित एक एसक्यूभी कार सड़क से उतर दरवाजे के सामने इट का घेरा को तोड़ते हुए खरी महिलाओं को रौंदते हुए आगे एक घर से जा टकराया।जिस घर मे खुशी का बधाई गीत बज रही थी पल भर में चीख पुकार से घर मे कोहराम मच गई।

यह भी पढ़े

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया होली मिलन समारोह

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

दिल्ली की 10 पर्सेंट महिलाओं को भी नहीं मिलेगा लाभ:संजय सिंह

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा-दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा मेरी है,सरकार द्वारा उठाए कदमों को गिनाया

चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता’, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान*

मुरादाबाद से हिजबुल मुजाहिदीन का आंतकी उल्फत गिरफ्तार, पीओके में ली थी ट्रेनिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!