दारौंदा थाना में तैनात  दरोगा की नर्तकी के चक्कर में हुई थी हत्‍या, सात आरोपी गिरफ्तार

दारौंदा थाना में तैनात  दरोगा की नर्तकी के चक्कर में हुई थी हत्‍या, सात आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सीवान जिले में दरौंदा थाना में तैनात दरोगा अनिरुद्ध कुमार की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में दो महिलाओं समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि यह हत्या एक नर्तकी से जुड़े विवाद के चलते हुई थी। घटना 29 अक्टूबर की रात की है, जब दरोगा अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

 

पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया था। जांच में पता चला कि दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नवकाटोला में पिंटू कुमार के मकान में कुछ नर्तकियां रहती थीं। इन्हीं में से एक नर्तकी से दरोगा अनिरुद्ध की बातचीत और मोबाइल चैट को देखकर नर्तकी का पति इमरान अंसारी भड़क गया था।

दीपावली के दिन इस बात को लेकर दरोगा,इमरान और उसके साथी राहुल कुमार के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद इमरान, राहुल और उनके अन्य सहयोगियों ने मिलकर षड्यंत्र रचते हुए दरोगा को कार्यक्रम दिखाने के बहाने बुलाया और सिरसांव के अरहर के खेत में ले जाकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

मृतक के परिजनों की शिकायत पर दरौंदा थाना में कांड संख्या 517/25 दर्ज की गई है। इसमें बीएनएस की धारा 103(1), 238, 61(2), 3(5) और एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(2)(1) के तहत मामला दर्ज हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट
1 इमरान अंसारी, पिता मकसूद अली अंसारी, नेपालगंज, जिला बाके (नेपाल)
2 राहुल कुमार यादव, पिता पशुपति यादव, पिपरा, थाना दरौंदा, जिला सीवान
3 रंजन कुमार श्रीवास्तव, पिता मुन्ना लाल दास, इनौली, थाना महाराजगंज, जिला सीवान
4 संदीप सिंह, पिता वशिष्ठ नारायण सिंह, पसनौली सागर, थाना महाराजगंज, जिला सीवान
5 समीर इद्रीशी, पिता महमूद इद्रीशी, नेपालगंज, जिला बाके (नेपाल)
पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन, सोने की चैन, अंगूठी और चांदी का ब्रेसलेट भी बरामद किया है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

जिलाधिकारी एवं एसएसपी सारण ने फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को मतदान हेतु किया  प्रेरित

दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में अनंत सिंह गिरफ़्तार

जन्मजात दोष से जूझते गरीब बच्चों को मिलेगा नया जीवन: कटे होंठ, तालु और टेढ़े पैर का होगा निशुल्क ऑपरेशन

मही नदी से किशोरी का शव बरामद

किसानों की पांच महीने की मेहनत हो गई बर्बाद  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!