अमनौर में किशोरी ने की खुदकुशी, घरेलू कलह बनी वजह

अमनौर में किशोरी ने की खुदकुशी, घरेलू कलह बनी वजह

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के गोसां खाप गांव में बुधवार की संध्या एक 16 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान लवली कुमारी (16), पुत्री रामपुकार गिरी के रूप में हुई है. परिजनों ने उसकी मौत का कारण छोटी-मोटी घरेलू बातों पर हुई डांट-फटकार बताया है।

मिली जानकारी के अनुसार, लवली कुमारी आज सुबह यह कहकर घर से निकली थी कि वह छपरा जा रही है और समय से लौट आएगी. लेकिन शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ी डीह स्थित नहर के किनारे एक नीम के पेड़ पर लवली का शव रस्सी से लटका हुआ है।

सूचना मिलने पर लवली की मां कलावती देवी (50) और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे।पुलिस को सूचित किया गया।थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान  मौके पर पहुँच घटना की तफ्तीश में जुट गए।
घटना को सुन आज पास के लोगो की हुजूम जुट गई।पुलिस ने शव को उतार कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया ।
मृतिका की माँ कलावती देवी ने पुलिस अधिकारियों के सामने दिए अपने बयान में कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले लवली को पढ़ाई-लिखाई को लेकर थोड़ा डांटा था. उन्होंने आशंका जताई है कि इसी घरेलू विवाद के चलते लवली ने यह आत्मघाती कदम उठाया है. उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

प्रेमी के मौत की सदमा सहन नही कर पाई लड़की भी फांसी लगा लिया

गांव के कई लोगो ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि लड़की प्रेम प्रसंग में अपनी आत्म हत्या की है।लड़की के प्रेमी एक सप्ताह पूर्व आठ जुलाई को तरवार पंचायत स्थित जौहरी पकड़ी गांव के पास फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था।युवक विवाहित था।दोनो कई वर्षों से प्रेम करते थे।

प्रेमी के मौत का सदमा लड़की को लगा हुआ था।आखिर प्रेमी के वियोग में इसने भी अपनी प्रेम लीला समाप्त कर लिया।
इधर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने भी लड़की के आत्म हत्या मामले को प्रेम प्रसंग बताया।कहा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।मृतिका की माँ के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की बात की है।

यह भी पढ़े

पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण आज होगा

पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की पुत्री की गले से उचक्कों ने चैन उड़ाये

बिहार की सोंधी मिट्टी में कलात्मक श्रृंगार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने की पीएम का अनोखा स्वागत

बिहार से वियतनाम के 4 यूट्यूबर गिरफ्तार, जान मारने की नीयत से हमला करने का आरोप

राज्‍य निर्वाचन आयोग के समक्ष कल आंदर नगर पंचायत के मुख्‍य पार्षद होगी पेश

सिसवन की खबरें :  तेज आंधी और पानी के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर गिरा

उत्तर प्रदेश में 27764 स्कूल बन्द करना टारगेट है ,जिसमें पहली सूची में 5000 बेसिक स्कूल चुने गये हैं 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!