प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में पात्र नागरिकों को निःशुल्क, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य: सांसद रुढ़ी
सेवा ही सबसे बड़ा धर्म, पीएम मोदी का मूल मंत्र: रूडी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

कड़ाके की ठंड में भी क्षेत्र के वृद्धजन और निर्धन परिवार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित नहीं रहें, इसी मानवीय सोच और सेवा- संकल्प को साकार करते हुए सारण के भाजपा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के नेतृत्व में सारण जिले के अमनौर प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के बैजलपुर गांव स्थित जेआईआईटी (JIIT) परिसर में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 172 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड पंजीकरण किया गया। इस संबंध में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म” के मूल मंत्र को सारण की धरती पर कर्मयोग के रूप में साकार किया जा रहा हैं। क्योंकि उनका संकल्प है कि इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक, उनके घर की देहरी तक पहुंचे।
रूडी ने यह भी कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र नागरिकों को निःशुल्क, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना है। शिविर के माध्यम से लाभार्थियों का ऑन- स्पॉट पंजीकरण कर उन्हें आयुष्मान गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया गया, जिससे देश भर के सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने यह भी कि यह शिविर केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और समर्पण का जीवंत उदाहरण है। शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों और स्वयंसेवकों ने पूरी तत्परता से लोगों की मदद की, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सकी।
यह भी पढ़े
युवाओं को शतरंज जैसे बौद्धिक खेल से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य: संयोजक
‘धुरंधर’ फिल्म पर खाड़ी देशों में लगे प्रतिबंध को हटाने की अपील
मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का खतरा : चाइनीज धागे से पंछियों और लोगों की जान की खतरा
ईवीएम से होंगे पंचायत चुनाव, लागू होगा नया आरक्षण रोस्टर; और क्या-क्या बदल रहा?

