सीवान के पांचों महावीरी विद्यालयों की प्रबंधकारिणी समिति का हुआ पुनर्गठन

सीवान के पांचों महावीरी विद्यालयों की प्रबंधकारिणी समिति का हुआ पुनर्गठन

डॉ. शरद चौधरी बने विजयहाता विद्यालय के अध्यक्ष, रमेश सिंह को मिला महावीरपुर का दायित्व तो डॉ. ममता सिंह बनी बालिका विद्या मंदिर की अध्यक्ष

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने  सीवान नगर में संचालित पांचों महावीरी विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति का पुनर्गठन किया है। इस संबंध में विभाग निरीक्षक अनिल कुमार राम ने जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शरद चौधरी को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता का अध्यक्ष बनाया गया है।   समाजसेवी रमेश कुमार सिंह को महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, महावीरपुरम का अध्यक्ष, ओमप्रकाश दूबे को महावीरी विद्यालय, बरहन गोपाल का अध्यक्ष, डॉ. ममता सिंह को महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधव नगर की अध्यक्ष तथा श्रीमती शशि कुमारी को महावीरी शिशु मंदिर, हकाम की अध्यक्ष चुना गया है।

वहीं सचिव पद पर प्रो. शम्भू प्रसाद को विजयहाता विद्यालय, राजीव कुमार सिंह को महावीरपुरम विद्यालय, पारस नाथ सिंह को बरहन गोपाल विद्यालय ,डॉ. रीता कुमारी को बालिका विद्या मंदिर और सतेन्द्र तिवारी हकाम विद्यालय में सचिव का दायित्व सौंपा गया है।

उसी प्रकार सह सचिव के रूप में ओमप्रकाश सिंह को विजयहाता, डॉ. सुंधाशु शेखर त्रिपाठी को बालिका विद्या मंदिर, डॉ. राजन कल्याण सिंह को महावीरपुरम, प्रेम शंकर सिंह को बरहन गोपाल व और डॉ. कृष्ण कुमार प्रसाद हकाम विद्यालय में सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

विभाग निरीक्षक श्री अनिल राम ने बताया कि संरक्षक पद पर अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल (बरहन गोपाल), प्रो. रविन्द्र नाथ पाठक (विजयहाता), नंदलाल खादरिया (महावीरपुर) और राहुल तिवारी (हकाम) को मनोनीत किया गया है।

उन्होंने कहा कि कि इस प्रबंधकारिणी समिति का कार्यकाल दो वर्षों का होगा।

वहीं विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय मीडिया समन्वयक नवीन सिंह परमार ने कहा कि “महावीरी विद्यालयों की प्रबंधकारिणी समितियों का पुनर्गठन विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नई समितियों के नेतृत्व में विद्यालयों में शिक्षा, संस्कार और संगठनात्मक गतिविधियों की गुणवत्ता में निश्चित ही और सुधार होगा। हमें विश्वास है कि यह टीम आने वाले समय में समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।”

यह भी पढ़े

नशामुक्ति : जीवन का पुनर्जन्म

आज़ाद हिन्द फ़ौज की लेफ्टिनेंट आशा सहाय उर्फ़ भारती चौधरी का निधन 12 अगस्त 2025 को पटना में हो गया

ईश्वर ही प्रेम है और प्रेम ही ईश्वर है.

उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार श्री सी.पी. राधाकृष्णन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!