मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

 समूचे बिहार में शनिवार को झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई है. बारिश की वजह से तापमान में काफी कमी दर्ज की गई है. इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने एक तात्कालिक चेतावनी जारी की है. इसमें बताया गया है कि पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है. इस दौरान ठनका गिरने की भी संभावना है.

Image 55

बिहार के इन जिलों में लोग रहें सावधान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले में अगले 3 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी की है. दोनों जिलों में तेज मेघगर्जन, ठनका गिरने के साथ अति भारी हो सकती है.

इसके अलावा पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, आरा, अरवल, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी जिले में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने की संभावना है.

रविवार को 7 जिलों में रेड अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के सभी जिलों में बारिश होने की बात कही है.

पूर्वानुमान में बताया गया है कि 5 अक्टूबर को बिहार के गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.सारण, वैशाली, समस्तीपुर, आरा और पटना में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा यहां ठनका गिरने और तेज हवा चलने को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है.

IMD ने बिहार के बाकी जिलों में भी अलर्ट 24 घंटे के दौरान बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे मौसम में सभी जिलों में लोगों को एहतियात बरतने की बात मौसम विभाग ने कही है.

क्या होता है Yellow Alert

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि यलो अलर्ट का मतलब क्या होता है, तो आपको बता दें कि यलो अलर्ट मौसम बिगड़ने की संभावना को देखते हुए जारी किया जाता है। इस अलर्ट के तहत लोगों को लगातार मौसम की अपडेट लेने की सलाह दी जाती है।

क्या होता है Orange Alert

अब हम यह जान लेते हैं कि मौसम विभाग की ओर से जारी किए जाने वाले ऑरेंज अलर्ट का क्या मतलब होता है, तो आपको बता दें कि यह तब जारी किया जाता है, जब मौसम का स्तर अधिक गड़बड़ होता है। इस स्थिति में आंधी-तूफान व तेज बारिश की भी संभावना होता है। ऐसे में अलर्ट के तहत लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने के लिए सतर्क किया जाता है।

क्या होता है Red Alert

मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब मौसम बहुत अधिक खराब होता है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि बहुत तेज बारिश होने की संभावना हो या फिर बादल फटने तक की आशंका होती है, तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है। क्योंकि, इस स्थिति में जान-माल का अधिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में इस स्थिति में लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!