मुखिया प्रतिनिधि ने शिक्षक सैयद को बेस्ट टीचर अवार्ड से किया गया सम्मानित

मुखिया प्रतिनिधि ने शिक्षक सैयद को बेस्ट टीचर अवार्ड से किया गया सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow


सीवान जिला के जीरादेई   प्रखण्ड के ग्राम-पंचायत राज चंदौली-गंगौली अवस्थित पंचायत भवन में आजादी के 79वें महापर्व स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान वह पल बेहद गर्व और भावनाओं को भावों से भर देने वाला था, जब माननीय मुखिया प्रतिनिधि महाराजा सिंह ने पंचायत के क्षेत्राधीन सभी प्राथमिक, मध्य व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के समस्त प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी की सेविका-सहायिकाओं, कृषि सलाहकारों, समन्वयकों व अन्य विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को उनकी अनुपम, अद्वितीय व उत्कृष्ट सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, बुके, माला व नकद राशि देकर सम्मानित व अलंकृत किया। मंच पर पहुंचते ही संबंधितों के आंखों में गर्व, चेहरे पर खुशी और भीड़ में देशभक्ति का उत्साह साफ झलक रहा था।

📝 ग्रामीण जनता के नाम संदेश का वाचन

कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के सुयोग्य व कर्मठ मुखिया प्रतिनिधि महाराजा सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन के पश्चात् भारत की एकता और अखंडता तथा देश प्रेम के जज्बे की सलामी के साथ आम ग्रामीण जनता के साथ-साथ विशेषतया शिक्षकों के नाम संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्चात हर्ष के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। कार्यक्रम की व्यवस्था शिक्षक अरविंद कुमार पाण्डेय व मंच का संचालन प्रेम किशोर पाण्डेय ने किया।

📝 सैयद को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट, उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरपुर-मदनपुर के शिक्षक सर सैयद अंसारी को माननीय मुखिया प्रतिनिधि महाराजा सिंह के द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड से नवाजा गया। यह सम्मान उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने व विद्यार्थियों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से अभिभूत करने के लिए प्रदान किया गया है। बच्चों में ज्ञानवर्धन संचार हेतु उन्होंने नवाचार, अत्याधुनिक तकनीक व क्रियात्मक गतिविधियों का समावेश कर जिस बुद्धिमता का परिचय दिया वह काबिले तारीफ है। शिक्षक सैयद अंसारी ने बताया कि इस सम्मान के लिए हमारे विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान है जो हमारे साथ मिलकर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने एवं उन्हें सक्षम बनाने में निरंतर अपनी महती भूमिका अदा कर रहे है। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय परिवार ने भी शिक्षक के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। वहीं शिक्षाविद प्रेम किशोर पाण्डेय ने बताया कि शिक्षक सैयद का स्कूल आज दूसरे विद्यालयों, शिक्षकों व ज्ञानार्जन करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत व आदर्श बन चुका है।

📝 शिक्षक सैयद के नाम से जाना जाता है एनपीएस हरपुर-मदनपुर

संवाद के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगौली के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह ने संबंधित शिक्षक का बखान करते हुए बताया कि सर सैयद अपनी विशेष मुहिम के लिए सदैव चर्चा में रहते हैं। शिक्षकों के साथ-साथ उन्होंने विद्यालय में अपने पैसे से बच्चों को पानी पीने के लिए फ्रिज की फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई है। वहीं उनके विद्यालय की शिक्षिका यासमीन रिजवाना ने बताया कि यह मुझे बताते हुए अति गर्व महसूस हो रहा है कि आज के तिथि में सैयद सर अपने विद्यालय के नाम से नहीं जाने जाते हैं, बल्कि सैयद सर के नाम से हमारे विद्यालय का नाम जाना जाता है। एक शिक्षक के लिए इससे बड़ी उपलब्धि व उपाधि और क्या होगी। उन्होंने बताया कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे उनके अधीनस्थ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

📝 शिक्षकों से विनम्र अपील

सम्मान समारोह के दौरान माननीय मुखिया प्रतिनिधि ने शिक्षक सैयद के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे अपनी कार्यक्षमता और गुणवत्ता को यथावत अक्षुण्ण व जीवंत बनाए रखें, ताकि छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त कर पंचायत, प्रखंड व जिला का नाम गौरवान्वित करें। साथ ही उन्होंने पंचायत के सभी शिक्षकों से अपील की कि वे अपने कर्तव्य एवं दायित्वों को शत-प्रतिशत निर्वहन कर अपनी जिम्मेदारी को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निभाएं व अपने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करें, जिससे उन्हें भी इस सम्मान को पाने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि शिक्षा में समर्पण और गुणवत्ता ही शिक्षक को विशेष बनाता है।

📝 आंगनबाड़ी व कृषि सलाहकार को भी मिला सम्मान

समारोह में बाल पोषण, प्रारंभिक बाल शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बेहतर बनाने में असाधारण प्रतिबद्धता का परिचय देने वाली आंगनवाड़ी सेविका और कृषि के क्षेत्र में नवाचार, किसानों के कल्याण में विशिष्ट कार्य करने वाले कृषि सलाहकारों के उल्लेखनीय योगदान को भी सराहा गया। इस बाबत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिंटू देवी को बेस्ट आंगनवाड़ी सेविका एवं वेस्ट कृषि सलाहकार सुशील कुमार शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व नकद रुपए देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।

📝 शिक्षकों के त्याग व तपस्या का साक्षी बना समारोह

यह समारोह केवल सम्मान का नहीं, बल्कि उन अनगिनत विभूति शिक्षकों की त्याग, जोखिम और निष्ठा की कहानियों का भी साक्षी बना, जो स्वयं कर्तव्य, ईमानदारी व निष्ठा की ताप में तपकर भावी कर्णधारों को ज्ञान रूपी प्रकाशपुंज से आच्छादित करते हुए अज्ञान रूपी तिमिर को नष्ट कर राष्ट्र का सच्चा प्रहरी बनाता हैं।

📝समारोह में शिरकत करने वाले ये रहे भागीदार

कार्यक्रम में पंचायत सचिव सच्चिदानन्द कुमार, कार्यपालक सहायक विकेश कुमार, पंचायत के बीडीसी मोहन पाण्डेय, समाजसेवी नीतीश कुमार प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह, प्रेमचंद राम, मनीष कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, सुरेश यादव, शिक्षक मनोज कुमार, संजीव कुमार बैठा, अरविंद पाण्डेय, राजू चौबे, उपेन्द्र कुमार, शम्भू साह, विरेन्द्र कुमार यादव, अनिल कुमार मांझी, एमडी आदिल, शिक्षिका यासमीन रिजवाना, बिन्दा कुमारी, साधना गुप्ता, निशा कुमारी, शिल्पा कुमारी, रितु कुमारी कुशवाहा, पूनम कुमारी, शकुन्तला देवी सहित सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिका, स्कूली विद्यार्थी एवं जन सामान्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

चार दिन से लापता छात्र का शव पोखर से बरामद, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

बिहार के लाखों की अफीम के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, पंजाब पहुंचाने की थी तैयारी

लखीसराय में हथियार और बाइक के साथ 3 गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान पुलिस से भिड़े, अब 3 लोगों की जेल में कटेगी रात, जानिए पूरा मामला

सीवान की खबरें :  श्री देवेन्द्र दास महाराज की उपस्थिति में जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन 

शारीरिक रुप से स्वस्थ एवं चुस्त दुरुस्त रहने के लिए फिजियोथेरेपी जरूरी :- डा • राकेश

मुजफ्फरपुर में SDM को धमकी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

79 वां स्वतंत्रता दिवस पर अमनौर प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में  हुआ ध्वजारोहण

घोघाड़ी नदी नहानें गया लड़का डूबा, खोजबीन जारी

बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में 79 वां स्‍वतंत्रता दिवस हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!