सीवान नगर परिषद की पोल खोलती बजबजाती नालियां एवम उसमें खड़े मुहल्ले वासी
* करोड़ों का खर्च फिर जलनिकासी नहीं
श्रीनारद मीडिया, डॉ विजय कुमार पाण्डेय,सीवान (बिहार):
सीवान नगर परिषद की लापरवाही से शहर के एक महत्वपूर्ण रिहायशी मुहल्ला मालवीय नगर की स्थिति आजकल काफी दयनीय एवम जर्जर हो गई है। जल निकासी का उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाले नाले का बदबूदार गंदा पानी सड़कों पर जमा है जिससे मुहल्ले वासियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर जमा नाले का गंदा पानी घरों और बरामदे में घुसने लगा है।
मुहल्लावासियों ने इसकी शिकायत कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से की लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।इस बाबत आज मुहल्ले के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन एवम जनप्रतिनिधियों को खरी खोटी सुनाई और लिखित शिकायत बिहार सरकार के नगर विकास विभाग के मंत्री, सचिव, जिलाधिकारी तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी को देकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।
विदित हो कि अलग अलग समय में सरकार प्रायोजित भिन्न भिन्न योजनाओं से लगभग 1 करोड की राशि से नाले एवम जलनिकासी का कार्य सरकार के सम्बंधित बिभागों द्वारा समय समय पर किया जा चुका है फिर भी समस्या यथावत है।विधायक ,सांसद , नगर विकास सहित सभी ने खर्च किया लेकिन जलनिकासी की समस्या निदान की बजाय विभागीय भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
इस अवसर पर मुहल्ले के विजय कुमार जयसवाल, इंस्पेक्टर वीरेंद्र नाथ तिवारी उपेंद्र त्रिवेदी डॉ पुनीत कुमार पांडेय देवेंद्र पांडेय डॉ ओमप्रकाश पांडेय, छोटू दुबे पिंटू कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
खोरी पाकर में शिक्षक सम्मान समारोह सह विदाई समारोह आयोजित
प्रधानमंत्री कमला बिसेसर को बिहार की बेटी कहकर भारत-त्रिनिदाद के रिश्तों को मजबूत किया
युवा शक्ति ही राष्ट्र की धरोहर है : डा कृष्ण
जनसुराज पार्टी ने कार्यकारी परिषद का गठन किया