लालू-राबड़ी सेवा संस्‍थान के मालिक को पटना में अपराधियों ने  दिनदहाड़े मारी गोली

लालू-राबड़ी सेवा संस्‍थान के मालिक को पटना में अपराधियों ने  दिनदहाड़े मारी गोली

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार की राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताम कोशिशों के बावजूद पटना पुलिस अपराधियों पर पूरी तरह से नकेल नहीं कस पा रही है. अब खबर दानापुर के बेउर से है, जहां के हरनीचक मोड़ के पास लालू-राबड़ी सेवा संस्‍थान (Lalu Rabri Sewa Sansthan) के मालिक को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. इस घटना में लालू-राबड़ी सेवा संस्‍थान के मालिक नंद किशोर यादव (Nand Kishore Yadav) बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उन्‍हें गंभीर अवस्था में पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्‍थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार, सरेआम गोली मारने की घटना बेउर थाना क्षेत्र के हरनीचक इलाके में हुई है. अपराधियों ने लालू-राबड़ी सेवा संस्थान के मालिक नंद किशोर यादव को सामने से दो गोली मारी है. दिनदहाड़े गोली मारने की यह घटना शुक्रवार की सुबह तकरीबन 7:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. अपराधियों ने इस घटना को उस वक्‍त अंजाम दिया जब नंद किशोर यादव अपनी कार से कहीं जाने के लिए घर से निकले थे. उसी वक्‍त पहले से ही घात लगाकर बैठे हमलावरों ने हरनीचक मोड़ के पास उन पर हमला कर दिया.

बताया जा रहा है कि बाइक से आए हमलावर 2 की संख्‍या में थे. नंद किशोर यादव जैसे ही अपने घर से कार में सवार होकर बाहर निकले हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. स्‍थानीय लोगों ने नंदकिशोर यादव को पहले स्‍थानीय नर्सिंग होम में दाखिल करवाया. नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पारस अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया.
दिनदहाड़े एक प्रतिष्ठित व्‍यक्ति पर हमले की जानकारी मिलते ही बेउर थाना की पुलिस तत्‍काल मौके पर पहुंची. पुलिस घायल अवस्था में नंदकिशोर यादव को पारस अस्पताल इलाज के लिए ले गई. घटना की सूचना मिलने पर एसपी (फुलवारी शरीफ) मनीष कुमार सिन्हा भी पारस अस्पताल पहुंचकर नंद किशोर यादव की मौजूदा हालत के बारे में जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़े

Leave a Reply

error: Content is protected !!