छात्र संगठन की रीढ़ कार्यकर्ताओं से ही पार्टी को मिलती है मजबूती  – डा० राधेश्याम

छात्र संगठन की रीढ़ कार्यकर्ताओं से ही पार्टी को मिलती है मजबूती  – डा० राधेश्याम

छपरा में हुआ छात्र जदयू सम्मेलन

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर /छपरा (बिहार):

छपरा नगर के  रामजयपाल कॉलेज कैंपस लक्ष्मी नारायण अध्ययन केन्द्र में  रविवार को छात्र जदयू सम्मेलन आयोजित की गई सम्मेलन में मुख्य अतिथि छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राधेश्याम विशिष्ट अतिथि जदयू विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव छपरा छात्र जदयू सम्मेलन में पहुंचे जिसमें छात्र जदयू प्रदेश अध्यक्ष डॉ राधेश्याम जी का स्वागत अभिनंदन किया गया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनूप नारायण यादव ने की व कार्यक्रम का संचालन छात्र जदयू सारण जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने किया धन्यवाद ज्ञापन छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने किया ।

मौके पर छात्र जदयू प्रदेश अध्यक्ष छात्र जदयू प्रदेश पदाधिकारी और दल के वरिष्ठ नेताओं का अंग वस्त्र फूल से सम्मानित किया गया छात्र जदयू सारण जिला कमेटी का प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया ।  छात्र जदयू सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष   डॉ राधेश्याम ने कहा कि छात्र जदयू संगठन की रीढ़ हैं।  कार्यकर्ताओं से ही पार्टी को मजबूती मिलती है छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं को 2025 फिर से नीतीश के लक्ष्य को पूरा करना है ।

मुख्यमंत्री   नीतीश कुमार जी को पुनः बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है श्री राधेश्याम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के विकाश कार्यों उनके द्वारा छात्रों के लिए चलाए जाने वाली योजनाओं कि जानकारी दी विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यपालिका में पारदर्शिता लाते हुए कार्य करने को कहा और छात्रों के समस्याओं को हर समय समाधान करने का वादा किया ।

विशिष्ट अतिथि छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी विधान पार्षद   डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव जी ने सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विकाश कार्यों की प्रशंसा की सरकार के द्वारा चलाए जा रहे छात्रों युवाओं के लिए योजनाओं समस्याओं पर प्रकाश डाला।   छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प दिलाया सभा को छात्र जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों ने भी सम्बोधिक किया।

छात्र जदयू सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र जदयू विकाश राज गोलू प्रदेश उपाध्यक्ष, विकाश झा। अंकित सिंह राठौर अध्यक्ष पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय छात्र जदयू प्रदेश महासचिव छात्र जदयू जयंत झा, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र जदयू अनूप नारायण यादव, छात्र जदयू सारण जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, जदयू प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जहांगीर आलम मुन्ना, छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल कुमार यादव, अमजद अली, शबाना खातून, ड्रॉ सरताज आलम, अभिनाश राय, दीपक सिंह, राजपूत आकाश कुमार सिंह, अनूप पटेल इमरान उर्फ डब्लू गुड्डू यादव आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सारण के अमनौर में  घर में सोयी दो बहनों की धरदार हथियार से गर्दन रेता, एक की मौत, दूसरी घायल 

चौमुखी विकास जन सुराज की प्राथमिकता – ईष्ट देव तिवारी  

ट्रंप टैरिफ अवैध घोषित होने से भारत को मिल सकती है राहत

महावीरी विजयहाता में दो-दिवसीय सीबीएसई सीबीपी (प्रशिक्षण) कार्यशाला का हुआ समापन  

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में  शिक्षकों की समस्‍याओं पर चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!