राम मंदिर पर हमले की साजिश रचने वाला गिरफ्तार, ISI से है कनेक्शन

राम मंदिर पर हमले की साजिश रचने वाला गिरफ्तार, ISI से है कनेक्शन

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

गुजरात एटीएस और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त ऑपरेशन में फरीदाबाद से आतंकी कनेक्शन के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड भी जब्त किए गए हैं,जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत निष्क्रिय करा दिया।सूत्रों के मुताबिक, ये अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था।

संदिग्ध की पहचान अब्दुल रहमान (19) के रूप में हुई है।वह उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर का निवासी है। हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब्दुल रहमान से अतिरिक्त जानकारी के लिए गहन पूछताछ कर रही हैं।रहमान के मोबाइल और अन्य बरामद सामग्रियों की भी जांच की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार अब्दुल रहमान कई दिनों से फरीदाबाद के पाली गांव में फर्जी पहचान के साथ रह रहा था।जब अधिकारियों ने उससे संपर्क किया तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

गुजरात एटीएस ने फरीदाबाद एसटीएफ की मदद से इस ऑपरेशन का नेतृत्व किया।जांच एजेंसियां ​​अब अब्दुल रहमान के संपर्कों का पता लगाने और उसके इरादों का पता लगाने में जुटी हैं।घंटों पूछताछ के बाद आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अब्दुल रहमान आईएसआई के आईएसकेपी (इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस) मॉड्यूल से जुड़ा है।ऐसा माना जा रहा है कि इस मॉड्यूल में अब्दुल रहमान के अलावा और लोग भी शामिल हो सकते हैं,जिनकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हुआ है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम मंदिर में श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ रही है।

सुरक्षा एजेंसियां के सूत्रों के अनुसार अयोध्या के राम मंदिर पर आतंकी हमला करवाने के लिए अब्दुल रहमान को ISI ने तैयार किया था। ये कई जमात से जुड़ा हुआ है। अयोध्या में मटन शॉप चलाता है और ऑटो पेशे से भी जुड़ा हुआ है।हैंड ग्रेनेड से अटैक कर राम मंदिर में बड़ी तबाही मचाने का इस आतंकी का प्लान था।इसने कई बार राम मंदिर की रेकी की थी।तमाम जानकारी ISI को भी साझा की थी।

ये अयोध्या से ट्रेन से फरीदाबाद पहुंचा था। उसे एक हैंडलर ने हैंड ग्रेनेड दिए, जिसे वापस ट्रेन से अयोध्या लेकर ये वापस लौटने वाला था।उसके पहले सेंट्रल एजेंसियों के इनपुट्स के आधार पर इसे दबोच लिया।

यह भी पढ़े

मधुरेश नारायण की लघुकथा संग्रह “नीलकंठ” का लोकार्पण

सिधवलिया की खबरें :  बच्‍चों को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक

मन- वचन- कर्म की पवित्रता का संदेश देता है होली का त्यौहार: बीके अनामिका दीदी

मशरक  की खबरें :  दो युवकों की  हत्याकांड में पूर्व विधायक ने दोषियों पर कार्रवाई की  किया मांग

गूगल मैप ने दिखाया मौत का रास्‍ता,स्‍टेशन मास्‍टर की 30 फीट गहरे खाई में कार गिरने से मौत

सांवरे सलोने का कोई ना जवाब….भजन पर झूमें श्रद्धालु

थाना से स्कूटी चोरी कर महिला सिपाही खुद करती थी सवारी, मुंशी और थानाध्यक्ष के साथ हुई सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!