बगौरा में PM लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्घाटन।

बगौरा में PM लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्घाटन।

श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार)।

सीवन जिला के दारौंदा प्रखंड अंतर्गत बगौरा गांव के न्यू मार्केट में मिथिलेश Sir जी के दुकान के बगल में स्थित केदार साह के कॉम्प्लेक्स में सोमवार को पीएम लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन विधिवत पूजन के बाद किया गया।

उद्घाटन समारोह में पूर्व जिला पार्षद सुरेन्द्र रॉय एवं समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य लोग, शिक्षाविद्, युवा एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

उद्घाटन के बाद अतिथियों ने लाइब्रेरी परिसर का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं की सराहना की। पीएम लाइब्रेरी को आधुनिक व्यवस्था से पूरी तरह लैस किया गया है, जिससे अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को एक शांत, अनुशासित एवं अनुकूल वातावरण मिल सके। लाइब्रेरी में पर्याप्त रोशनी, बैठने की उत्तम व्यवस्था, स्वच्छ वातावरण तथा अध्ययन के लिए उपयुक्त संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।

लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित आधुनिक एवं मानक पुस्तकों का समृद्ध संग्रह उपलब्ध है। इसमें सिविल सेवा, बैंकिंग, रेलवे, शिक्षक पात्रता परीक्षा, पुलिस भर्ती सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी पुस्तकें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान एवं करंट अफेयर्स से संबंधित पुस्तकों की भी व्यवस्था की गई है।

PM लाइब्रेरी के व्यस्थापक प्रियेश मिश्रा ने बताया कि विशेष बात यह है कि पीएम लाइब्रेरी में धार्मिक एवं आध्यात्मिक पुस्तकों का भी संग्रह रखा गया है, जिससे पाठक न केवल शैक्षणिक बल्कि नैतिक और आध्यात्मिक ज्ञान भी प्राप्त कर सकें। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह लाइब्रेरी क्षेत्र के युवाओं के लिए ज्ञान का केंद्र बनेगी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक सिद्ध होगी।

स्थानीय लोगों ने पीएम लाइब्रेरी की स्थापना को बगौरा एवं आसपास के क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया और इसके सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर RSC पब्लिक स्कूल के संचालक बीरबहादुर यादव,काशीनाथ प्रसाद पंडित नितेश पाण्डेय, डायस स्कूल के प्राचार्य DDN sir, कार्तिकेय पाठक, संजय पाठक, विनय श्रीवास्तव, डॉक्टर जिउत यादव, चन्दन कुमार, गुड्डू मिश्रा समेत अन्य गणमान्य लोंग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!