जन सुराज की ताकत जनता है – डा कृष्ण
युवा जग जाय तो व्यवस्था बदल कर रहेगी – ईष्टदेव तिवारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के जीरादेई ,मैरवा एवं नौतन के विभिन्न गांवों में जन जागरण अभियान के तहत आमजनों को जन सुराज पार्टी की विकास मॉडल की जानकारी देते हुए 31 अगस्त 2025 को नौतन प्रखंड परिसर में बिहार बदलाव सभा में आने के लिए आमंत्रित किया गया ।
वरीय अधिवक्ता सह जीरादेई विधान सभा के भावी प्रत्याशी इष्टदेव तिवारी ने कहा कि
युवा जगेगा तो व्यवस्था बदल कर रहेगी ।
उन्होंने कहा कि इस आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज की ही सरकार बनेगी तथा आप सभी के सहयोग से जीरादेई विधान सभा से जन सुराज का ही जीत होगा ।जिला मुख्य पार्टी प्रवक्ता सह जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि जन सुराज की ताकत जनता है ।डा सिंह ने बताया कि जन सुराज का ही देन है कि
नीतीश कैबिनेट द्वारा बिहार की महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए 10 हजार रुपये की शुरुआती रकम देने की घोषणा की गई । उन्होंने इसे खुशी की बात बताते हुए कहा कि यह जन सुराज की ताकत दिखा रहा है। पहले बुजुर्गों को 400 रुपये पेंशन मिलता था, अब 11 सौ मिल रहा है। 20 साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया, अब झूठा ही सही, वादा किए हैं। इसी तरह आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा, रसोइया का सैलरी बढ़ गया। अभी शुरुआत हुआ है। अगर बिहार के युवा जाग जायें तो नवंबर के बाद बिहार में देश की सबसे अच्छी व्यवस्था बनाई जाएगी।
डा सिंह ने कहा कि जन सुराज ने नवंबर के बाद प्रत्येक परिवार को 20 हजार रुपये का लाभ देने का ऐलान किया है। इसी से डर कर यह 10 हज़ार रुपया देने का ऐलान किए हैं। अगर दे दें तो बहुत अच्छी बात है। यही बात हम जनता को समझा रहे हैं, आप जाग जाइए तो सरकार किसी की भी रहे, आपका फायदा होगा।
जिला संरक्षक सह जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी रामेश्वर सिंह ने कहा कि जन सुराज की सरकार दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।
वरीय अधिवक्ता सह जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा। जन जागरण अभियान में जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी क्रमशः प्रो दिनेश कुमार यादव ,डा सतीश कुमार आदि काफी संख्या में जन सुराजी साथी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में तीन पर दोष सिद्ध, तीन हुए रिहा
रघुनाथपुर : श्रीकृष्ण भगवान के छठियार को लेकर त्यागी जी के मठिया में अष्टयाम शुरू
भोजपुर में ग्रामीण डॉक्टर से लूट मामले में बदमाश गिरफ्तार
कैमूर में सड़क पर लहरा रहे थे पिस्टल, पुलिस ने वहीं पर दबोच लिया
डकैती की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार:मोतिहारी पुलिस ने गाड़ी चेकिंग में पकड़ा