दरौली का लाल दिव्यांशु जाकिर हुसैन दिल्ली काॅलेज का उपाध्यक्ष पद पर विजयी होने से जिलें वासियों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, अमित कुार, दरौली, सीवान (बिहार): –
सीवान जिला के दरौली का लाल जाकिर हुसैन दिल्ली कालेज का छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद जीत कर लहराया परचम। जिलें वासियों में खुशी की लहर है।
बताते चलें कि जिलें दरौली निवासी पंकज कुमार श्रीवास्तव का पुत्र दिव्यांशु श्रीवास्तव उर्फ सुजल श्रीवास्तव दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध जाकिर हुसैन दिल्ली काॅलेज में बीए आनर्स फिलोसॉफी का छात्र है। काॅलेज में छात्र संघ के हुए चुनाव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से उपाध्यक्ष पद से चुनाव लड़ा था। गत गुरुवार को हुए मतगणना में 984 मतों से विजयी हुआ।
जाकिर हुसैन दिल्ली काॅलेज के उपाध्यक्ष पद पर विजयी होने की सूचना शुक्रवार को दरौली वासियों कों हुई तों परिजनों सहित गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई। खुशी व्यक्त करने वालों में बड़े पापा संतोष कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, नंद कुमार ओझा, संदीप राय, विंध्याचल राय, रंजन श्रीवास्तव, अंगद श्रीवास्तव, मोहन गुप्ता, भरत चौरसिया, संतोष गुप्ता, उपेंद्र राय, दिपक राय, पाउच गुप्ता, डब्ल्यू गुप्ता सहित कई अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़े
दरौंदा के बगौरा में बनेगा 2.40 करोड़ की लागत से नया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
संस्कार भारती सीवान इकाई ने प्रांतीय अध्यक्ष रंजना झा का किया भव्य स्वागत
छपरा की छह छात्राएं मुजफ्फरपुर में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में लेंगी भाग
रघुनाथपुर में बकरी चरा रही दो महिलाओं पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत दुसरी गंभीर
अब पंजाब में काम नहीं करना है-प्रवासी मजदूर
क्या सऊदी अरब एवं पाक के बीच हुए समझौता चिंता की बात है?