बीपीएससी की ओर से 71वीं कंबाइंड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है

बीपीएससी की ओर से 71वीं कंबाइंड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है

1298 पदों के लिए14261 कैंडिडेट्स को सफलता मिली है

3.16 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

 

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से 71वीं कंबाइंड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार में 1298 खाली पदों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कुल 14261 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई है. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.

13 सितंबर 2025 को राज्य के 37 जिलों में स्थित 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा के लिए कुल 4,71,012 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,16,762 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

कीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए 13,368 तथा वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारियों पद की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 893, इस प्रकार समेकित रूप में कुल 14,261 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं.

BPSC 71st Result 2025

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट पर क्लिक करें.
  • अब BPSC 71st Exam Result 2025 के लिंक पर जाएं.
  • रिजल्ट चेक करने का विकल्प खुलेगा.
  • अपना रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जून 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 30 जून 2025 तक का समय मिला था. इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 19 सितंबर 2025 को हुई थी. इसमें शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

BPSC Prelims की संभावित कट-ऑफ

सामान्य – 90-110
ईडब्ल्यूएस – 79-84
ओबीसी- 85-95
ईबीसी- 80-90
एससी – 75-85
एसटी – 70-80

BPSC CCE Mains Exam Pattern: कैसा होगा मेन्स एग्जाम?

बीपीएससी 71वीं मुख्य परीक्षा में पांच पेपर होंगे- सामान्य हिंदी (क्वालीफाइंग नेचर का), जनरल स्टीज पेपर 1, जनरल स्टीज पेपर 2, निबंध और एक वैकल्पिक विषय। जनरल स्टीज और निबंध पेपर सब्जेक्टिव होते हैं, प्रत्येक 300 अंकों का होता है और 3 घंटे का होता है। सामान्य हिंदी पेपर 100 अंकों का पेपर होता है, जबकि वैकल्पिक पेपर 300 अंकों का एक मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) क्वालीफाइंग पेपर होता है। मेन एग्जाम कुल 1100 नंबर का होता है, जिनकी रैंकिंग जनरल स्टीज पेपर, निबंध और वैकल्पिक विषय के 900 अंकों के आधार पर होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!